जब चैंपियन्स लीग में खिलाड़ियों ने अपने ही गोलपोस्ट में दागे गोल, देखें वीडियो
क्या है खबर?
फुटबॉल के मैदान में टीम का लक्ष्य विपक्षी के गोलपोस्ट में गोल दागना और अपने गोलपोस्ट की रक्षा करना होता है।
हर टीम चाहती है कि वह विपक्षी के गोलपोस्ट में ज़्यादा से ज़्यादा गोल करे और उसका खुद का गोलपोस्ट सुरक्षित बचा रहे।
हालांकि, कई मौके ऐसे आते हैं जब खिलाड़ी अपने ही गोल में गेंद को उलझा बैठते हैं।
चैंपियन्स लीग में खिलाड़ियों द्वारा किए गए ओन गोल जिनकी वजह से उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी।
सर्जियो रामोस
बायर्न म्यूनिख के खिलाफ रामोस का ओन गोल
सर्जियो रामोस रियल मैड्रिड टीम का अटूट हिस्सा हैं। मैड्रिड के डिफेंस में रामोस हमेशा किसी भी अटैक को तोड़ने के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन वह भी इंसान हैं और उनसे भी गलती हो सकती हैं।
2016-17 सीजन में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंद को वापस गोलकीपर की तरफ भेजने में रामोस ओन गोल कर बैठे थे।
मुकाबले में मैड्रिड को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
फिल जोन्स
वालेंसिया के खिलाफ जोन्स का ओन गोल
मैनचेस्टर यूनाइटेड लंबे समय से चैंपियन्स लीग में सफलता हासिल करने की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन उन्हें लगातार निराशा हाथ लग रही है।
इस सीजन के ग्रुप स्टेज मुकाबलों में उन्हें वालेंसिया के खिलाफ 2-1 की हार झेलनी पड़ी थी।
इस हार में सबसे बड़ी चीज यह थी कि यूनाइटेड के डिफेंडर फिल जोन्स ने ओन गोल दागा था। उनके गोल की वजह से यूनाइटेड को मुकाबला हारना पड़ा था।
गेरार्ड पीके
बायर्न के खिलाफ पीके का ओन गोल
कार्ल्स पुयोल के जाने के बाद से गेरार्ड पीके को उनका उत्तराधिकारी माना जाता रहा है। पीके लंबे समय से क्लब के साथ बने हुए हैं।
वैसे तो पीके बेहतरीन डिफेंडर हैं और हमेशा टीम को मुश्किल से निकालने में सफल रहते हैं, लेकिन 2013 में वह काफी दुर्भाग्यशाली रहे थे।
बायर्न म्यूनिख के खिलाफ मुकाबले के दौरान पीके अटैक को क्लियर करने की कोशिश में गेंद को अपने ही जाल में उलझा बैठे और बार्सिलोना 2-0 से हार गई।
कोस्तास मानोलास
बार्सिलोना के खिलाफ मानोलास का ओन गोल
पिछले सीजन बार्सिलोना और AS रोमा के बीच चैंपियन्स लीग का क्वार्टर फाइनल खेला गया था। पहले लेग में बार्सिलोना ने शानदार प्रदर्शन किया था।
पहले लेग में रोमा के कोस्तास मानोलास काफी दुर्भाग्यशाली रहे और रोमा की हार में उनका काफी बड़ा हाथ रहा था।
बार्सिलोना के शानदार अटैक को बचाने के लिए मानोलास ने हर संभव प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके शरीर से टकराकर गोलपोस्ट में चली गई।
मुकाबले में रोमा को 2-0 से हार झेलनी पड़ी थी।