Page Loader
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक से चूके हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हुए
हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में 5 छक्के लगाए (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक से चूके हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हुए

Aug 02, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70* रन बनाए। इसके साथ वह रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए। वनडे में इससे पहले 2 ही ऐसे मौके आए हैं जब भारतीय कप्तान ने 5 छक्के लगाए हों पर वह शतक नहीं बना सके। रोहित ने 2022 में इंग्लैंड (76*) और वेस्टइंडीज (51*) के खिलाफ 5 छक्के लगाए थे, लेकिन वह शतक नहीं बना सके थे।

आंकड़े

रोहित शर्मा ने वनडे में लगाए 275 छक्के

भारतीय टीम की ओर से रोहित ने वनडे में एक पारी में सबसे ज्यादा (29) बार 5 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (10), तीसरे पर युवराज सिंह (9), चौथे पर संयुक्त रूप से महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली 8-8 बार हैं। इसी तरह पांचवें पर हार्दिंक पांड्या, सौरव गांगुली और सूर्यकुमार यादव 7-7 बार हैं। रोहित वनडे में सबसे ज्यादा छक्के (275) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।