वनडे क्रिकेट: जानिए ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की शानदार पारी खेली।
उनकी इस पारी के कारण भारतीय टीम को मैच में 4 विकेट से जीत मिली। अब रोहित शर्मा की टीम रविवार (9 मार्च) को फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी।
इस बड़े मैच में भी कोहली से धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। ऐसे में आइए ICC टूर्नामेंट (वनडे) के फाइनल मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
विश्व कप
2011 का विश्व कप फाइनल खेले थे कोहली
कोहली 2011 वनडे विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले थे। भारत ने 28 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।
फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 274 रन बना दिए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे और 49 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए थे।
फाइनल
2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर
2013 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। बारिश के कारण मुकाबला 20-20 ओवर का हो गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 129/7 का स्कोर बनाया था। कोहली के बल्ले से सबसे ज्यादा 34 गेंदों में 43 रन निकले थे। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 126.47 की रही थी।
भारतीय टीम को 5 रन से जीत मिली थी।
कप्तान
कप्तान के तौर पर खेले 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे। पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था और वे फाइनल तक पहुंचे जहां उनके सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 338/4 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 158 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
कोहली ने फाइनल मुकाबले में 9 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे।
वनडे
2023 वनडे विश्व कप फाइनल में लगाया अर्धशतक
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऐसा लगा था कि वे आसानी से फाइनल भी जीत लेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240 रन बनाए थे। कोहली ने 63 गेंदों का सामना किया था और 54 रन बनाकर आउट हुए थे। उनके बल्ले से 4 चौके निकले थे।
ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।