
आज के दिन डॉन ब्रैडमैन ने किया था डेब्यू, अगले मैच में नहीं मिला था मौका
क्या है खबर?
क्रिकेट जगत में आज का दिन यानी 30 नवंबर बेहद खास माना जाता है, क्योंकि आज ही के दिन 91 साल पहले 1928 में 20 साल की उम्र में सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
डेब्यू मैच में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद डॉन ब्रैडमैन को ऑस्ट्रेलिया ने अगले मैच में टीम से ड्रॉप कर दिया था। उस वक्त किसी ने नहीं सोचा होगा कि आगे जाकर ब्रैडमैन 'क्रिकेट के डॉन' कहलाएंगे।
प्रदर्शन
डेब्यू मैच में ऐसा रहा था ब्रैडमैन का प्रदर्शन
30 नवंबर, 1928 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ब्रैडमैन अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में सातवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे और सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
इसके बाद डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ब्रैडमैन सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
ब्रैडमैन के इस प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अगले टेस्ट में उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था।
जानकारी
वापसी पर ब्रैडमैन ने किया था शानदार प्रदर्शन
एक मैच में ड्रॉप करने के बाद ब्रैडमैन को फिर वापसी का मौका मिला। वापसी पर ब्रैडमैन ने अपनी उपयोगिता साबित की और अपने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 79 और दूसरी पारी में 112 रनों की पारी खेली।
अन्य खिलाड़ी
ब्रेट आयरनमॉन्गर ने ब्रैडमैन के साथ किया था डेब्यू
आज ही के दिन ब्रैडमैन के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट आयरनमॉन्गर ने भी 46 साल, 237 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उस वक्त आयरनमॉन्गर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज क्रिकेटर थे। आज इस लिस्ट में आयरनमॉन्गर चौथे नंबर पर हैं।
आयरनमॉन्गर लेफ्ट आर्म मीडियम तेज़ गेंदबाज़ थे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट ही खेल सके, जिसमें उनके नाम 74 विकेट हैं। हालांकि, प्रथम श्रेणी में आयरनमॉन्गर ने 464 विकेट लिए।
रिकॉर्ड
सर डॉन ब्रैडमैन के कुछ शानदार रिकॉर्ड
ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन ने टेस्ट करियर में 99.94 की औसत से रन बनाए हैं।
टेस्ट की एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा (974) रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा (12) दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम है।
टेस्ट में सात नंबर पर खेलते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा (270) रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम है।
करियर
सर डॉन ब्रैडमैन का अंतर्राष्ट्रीय करियर
टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाने वाले ब्रैडमैन को आखिरी टेस्ट में 100 की औसत का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ चार रनों की ज़रूरत थी, लेकिन अपनी आखिरी पारी में वह सिर्फ दो गेंद खेलकर ही पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 साल टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले ब्रैडमैन के नाम इस फॉर्मेट की 80 पारियों में 6,996 रन हैं। टेस्ट में ब्रैडमैन ने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।