आज ही के दिन टेस्ट में धवन ने बनाया था यह अनोखा रिकॉर्ड
2018 में आज ही के दिन भारतीय ओपनर शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। वह टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। धवन ने यह उपलब्धि अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट के दौरान हासिल की थी। आइए जानते हैं कैसी रही थी धवन की पारी और क्या रहा था मैच का परिणाम।
पहली पारी में भारत ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 474 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मुरली विजय (105) और शिखर धवन (107) ने शतक लगाए और अफगानिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर खबर ली। हालांकि, धवन ने अपनी पारी से सबका ध्यान ज़्यादा खींचा क्योंकि उन्होंने काफी तेजी के साथ रन बनाए। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान काफी महंगे साबित हुए और दो विकेट हासिल करने के लिए उन्होंने 154 रन खर्च किए।
दूसरे दिन दो बार ऑल आउट हुई अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की पहली पारी 28 ओवरों में ही 109 के स्कोर पर सिमट गई। मोहम्मद नबी (24) के अलावा कोई और बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने सहज नहीं दिखाई दिया। रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए तो वहीं रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। फॉलो-आन खेलते हुए दूसरी पारी में भी अफगानिस्तान 103 रन ही बना सका और भारत ने पारी और 262 रनों से मैच अपने नाम किया।
दोनों पारियों में मिलाकर भी धवन-विजय जितने रन नहीं बना सकी अफगानिस्तान
धवन और विजय ने ही पहली पारी में 212 रन बनाए जो अफगानिस्तान की टीम द्वारा दोनों पारियों में बनाए गए रनों से भी ज़्यादा है। धवन को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले सेशन में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
धवन ने 96 गेंदों में 107 रन बनाए और उसमें 19 चौके तथा तीन छक्के शामिल रहे। वह टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले शतक लगाने वाले दुनिया के छठे और भारत के पहले बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले विक्टर ट्रंपर, चार्ल्स मकार्ट्नी, डॉन ब्रेडमैन, माजिद खान और डेविड वॉर्नर यह कारनामा कर चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले 80 सालों में वह यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे।