आज ही के दिन 15,000 वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे सचिन
आज ही के दिन 2007 में पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 15,000 वनडे रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सचिन ने यह उपलब्धि हासिल की थी। भले ही सचिन ने शतक बनाने का मौका गंवाया था, लेकिन भारतीय टीम ने लगभग एकतरफा रहे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज की थी। आइए जानते हैं सचिन का रिकॉर्ड और कैसा रहा था वह मैच।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 226 रन
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और शुरुआत से ही अफ्रीकी टीम संकट में पड़ गई। एबी डिविलियर्स और जैक्स कैलिस जैसे बड़े खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए और स्कोर 7/2 हो गया। मोर्ने वान विक ने 126 गेंदों में 82 रनों की पारी खेलकर अपने टीम को संभालने की कोशिश की। जेपी डुमिनी (40) और मार्क बाउचर (55*) ने टीम को 226/6 के स्कोर तक पहुंचाया।
पांच गेंद शेष रहते जीता भारत
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की मशहूर भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। ओपनर्स के आउट होने के बाद युवराज सिंह ने 63 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित करने का काम किया। दिनेश कार्तिक (32*) ने युवराज का साथ देने का काम किया और पांच गेंद शेष रहते मैच को समाप्त किया।
लिटिल मास्टर ने बनाया इतिहास
तेंदुलकर ने अपने अदभुत करियर में एक और बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर ली थी और वनडे करियर में 15,000 रन पूरे कर लिए थे। आंद्रे नेल द्वारा फेंके गए 18वें ओवर में सिंगल लेकर सचिन ने यह उपलब्धि हासिल की। उस समय सचिन के बाद सनथ जयसूर्या (12,063) दूसरे सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वनडे में 10,000 रन पूरे करने वाले भी सचिन पहले बल्लेबाज थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम हैं कई अदभुत रिकॉर्ड्स
सचिन सबसे ज़्यादा 463 वनडे और सबसे ज़्यादा 200 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने वनडे (18,426) और टेस्ट (15,921) में सबसे ज़्यादा रन भी बनाए हैं। उन्होंने वनडे में सबसे ज़्यादा 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में सबसे ज़्यादा (2,016) चौके लगाने वाले सचिन टेस्ट में सबसे ज़्यादा 51 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। सचिन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं।