आज के ही दिन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया था सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने क्रिकेटिंग करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 400 रनों की मैराथन पारी अविश्वसनीय रही है। आज के ही दिन (12 अप्रैल) साल 2004 में लारा ने इतिहास रचते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। लारा की उस ऐतिहासिक पारी पर एक नजर डालते हैं।
लारा की कप्तानी पर उठने लगे थे सवाल
साल 2004 में इंग्लैंड की टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा किया था। मेहमान इंग्लिश टीम ने शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर वेस्टइंडीज पर अजेय बढ़त बनाई हुई थी। ऐसे में कैरिबियाई कप्तान ब्रायन लारा की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे। मुश्किल परिस्थितियों में लारा ने ऐसी पारी खेली जो इतिहास में दर्ज हो गई। स्टीव हार्मिसन, मैथ्यू होगार्ड और एंड्रूय फ्लिंटॉफ जैसी तेज गेंदबाजों की तिकड़ी लारा का विकेट नहीं ले सकी थी।
लारा ने खेली अविश्वसनीय पारी
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी का फैसला किया। जब 33 के स्कोर पर डेरेन गंगा आउट हुए तब लारा ने मैदान पर कदम रखा। लारा ने 582 गेंदों का सामना करते हुए 43 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 400 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने तीसरे विकेट के लिए रामनरेश सरवन (90) के साथ 232 रन जोड़े थे। इसके अलावा छटवें विकेट के लिए रिडेल जैकब्स (107*) के साथ 282 रनों की साझेदारी की थी।
मैच ड्रा करवाने में सफल रही इंग्लैंड
मैच के तीसरे दिन लारा की मैराथन पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 751/5 के बड़े स्कोर पर घोषित की। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 285 रनों पर ही सिमट गई थी। इसके बाद फॉलऑन खेलने उतरी इंग्लिश टीम मैच को ड्रा करवाने में सफल रही थी। इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में पांचवे दिन के खेल की समाप्ति तक 422/5 रन बनाए थे।
लारा के नाम कुछ अन्य रिकार्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में 400 रन बनाने वाले लारा पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत रिकॉर्ड भी है। लारा ने वारविकशायर की ओर से डरहम के खिलाफ 501* रन बनाए थे। लारा ने दक्षिण अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन बटोरे थे। यह टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में संयुक्त रूप से रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रन है। वेस्टइंडीज की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक रन और सर्वाधिक शतक भी लारा ने बनाए हैं।
शानदार रहा है करियर
लारा ने टेस्ट में 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं उन्होंने 299 वनडे में 40.48 की औसत से 10,405 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 63 अर्धशतक लगाए।