वनडे विश्व कप 2023: इस बार 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, जानिए पिछले आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच राउड रॉबिन फॉर्मेट के तहत मुकाबले खेले जाएंगे। 8 टीमों ने टूर्नामेंट में सीधे प्रवेश किया था, जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड क्रिकेट टीम ने क्वालीफायर्स खेलकर जगह बनाई है। यह दूसरी बार है जब विश्व कप 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इससे पहले 2019 में भी 10 टीमों के बीच मुकाबला हुआ था।
पहली बार 8 टीमों के बीच खेला गया था विश्व कप
वनडे विश्व कप 1975 में 8 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत हुई थी। 1979, 1983 और 1987 में भी 8 टीमों के बीच टक्कर हुई। 1992 में टूर्नामेंट 9 टीमों के बीच हुआ था। इसके बाद 1996 और 1999 में 12-12 टीमों के बीच और 2003 में 14 टीमों के बीच खेला गया था। वनडे विश्व कप 2007 में 16 टीमों और विश्व कप 2011 व 2015 में 14 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिली थी।