विश्व कप 2023: नीदरलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैच में उन्हें जीत मिली है। नीदरलैंड की टीम अभी तक 1 भी मैच नहीं जीत पाई है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन। दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और गेराल्ड कोएत्जी।
कैसी है धर्मशाला स्टेडियम की पिच?
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों को काफी रास आती है। शुरुआत के ओवरों में उन्हें काफी मदद मिलती है। हालांकि, इस पिच पर उछाल होने के कारण बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाने के बाद खूब रन बना सकते हैं। पिच पर बीतते वक्त के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। ऐसे में यहां हमेशा एक जोरदार मुकाबला देखने को मिलता है। पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम ने 300 से ज्यादा रन बना दिए थे।
बारिश डाल सकती है मुकाबले में खलल
धर्मशाला में मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। ऐसे में पूरा मैच होने में काफी दिक्कत आ सकती है। दिन में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो उसके 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान आंधी तूफान आने के भी काफी आसार हैं। नीदरलैंड के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।
वनडे क्रिकेट में कैसे हैं धर्मशाला स्टेडियम के आंकड़े?
धर्मशाला के मैदान पर पहला मैच 27 जनवरी, 2013 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। मेजबान टीम को इस मुकाबले में जीत मिली थी। यहां पर अब तक 6 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर इंग्लैंड (364/9 बनाम बांग्लादेश, 2023) ने बनाया है। सबसे कम टीम स्कोर भारतीय टीम (112/10 बनाम श्रीलंका, 2010) के नाम दर्ज है।