विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। जो टीम यह मुकाबला अपने नाम करेगी, वह फाइनल मैच में 19 नवंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ भिड़ने वाली है। ऐसे में आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और महत्वपूर्ण बातें जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन में तबरेज शम्सी की वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क वापस आए हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: क्विंटन डिकॉक, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा और शम्सी।
कैसे हैं स्टेडियम के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जा रहा है। यहां पहला वनडे मैच 18 फरवरी, 1987 को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 35 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 21 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। यहां 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
ईडन गार्डन्स की पिच वनडे विश्व कप 2023 में सबसे संतुलित पिचों में से एक रही है। यहां गेंदबाजों के लिए पर्याप्त सहायता तो रही है साथ ही बल्लेबाजों ने भी खूब रन बनाए हैं। यहां की पिच काली मिट्टी से तैयार की जाती है जो अच्छा संतुलन बनाए रखने में मदद करती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।
बारिश के कारण मैच हो सकता है प्रभावित
टॉस से पहले कोलकाता में बारिश हो रही थी। इससे मैदान पर कवर्स लाए गए। हालांकि, कुछ देर बाद बारिश रूक गई। मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में गुरुवार को बारिश के चलते मैच प्रभावित होने की पूरी आशंका है। मैच के दौरान बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है। दिन का तामपान 26 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 22 डिग्री रहने की उम्मीद है। ऐसे में दर्शकों को पूरा मुकाबला देखने में परेशानी आ सकती है।
दोनों टीमों के बीच रही है कांटे की टक्कर
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में 109 मुकाबले खेले गए हैं। कंगारू टीम को 50 मैच में जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने 55 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई भी नतीजा नहीं निकला है और 3 मुकाबले टाई हुए हैं। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 3 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, 1 मैच टाई रहा है।