वनडे विश्व कप 2023: न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को दिया 323 का लक्ष्य, यंग की शानदार पारी
वनडे विश्व कप 2023 के छठे मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 322 रन बनाए हैं। कीवी टीम से विल यंग (70), टॉम लैथम (53), रचिन रविंद्र (51) और डेरिल मिचेल (48) ने उम्दा पारियां खेलीं। डच टीम से वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन ने 2-2 विकेट चटकाए। आइए न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
यंग ने अर्धशतक लगाते हुए दिलाई अच्छी शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड से डेवोन कॉनवे और यंग ने 67 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले कॉनवे 40 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया। कॉनवे के विकेट के पतन के बावजूद यंग ने रन बनाना जारी रखा और अपने वनडे करियर का छठा अर्धशतक लगाया। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे यंग 80 गेंदों में 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
नीदरलैंड के खिलाफ जबरदस्त रहा है यंग का प्रदर्शन
यंग ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना पहला अर्धशतक लगाया है। वह इस टीम के विरुद्ध 2 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने नीदरलैंड के विरुद्ध 4 पारियां खेली हैं, जिसमें 98.00 की औसत और 94.53 की स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाए हैं।
रचिन रविंद्र ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रविंद्र ने मौजूदा विश्व कप में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने 51 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। यह रविंद्र के वनडे करियर का सिर्फ दूसरा अर्धशतक है। बता दें कि रविंद्र ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में 96 गेंदों में नाबाद 123 रन बनाए थे। इससे पहले उन्होंने वॉर्म-अप मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध 97 रन की पारी खेली थी।
मिचेल और लैथम ने दिया उपयोगी योगदान
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए डेरिल मिचेल और टॉम लैथम ने अच्छी पारियां खेली। मिचेल अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 47 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। कप्तान लैथम ने आखिरी ओवरों में उम्दा बल्लेबाजी की और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 46 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
ऐसी रही नीदरलैंड की गेंदबाजी
नीदरलैंड से पॉल वैन मीकेरेन ने अपने 9 ओवर में 60 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। आर्यन दत्त ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उन्होंने पॉवरप्ले ओवरों के अलावा डेथ ओवर्स में भी अपना प्रभाव छोड़ा। उन्होंने अपने 10 ओवरों में 62 रन देते हुए 2 विकेट लिए। वैन डेर मर्व ने 9 ओवर में 56 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। रयान क्लेन कोई विकेट नहीं ले सके।