वनडे विश्व कप 2023, नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश: ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से होगा। ये मुकाबला 28 अक्टूबर (शनिवार) को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा विश्व कप में अब तक इन दोनों टीमों ने अपने 5 में से 1 मैच जीते हुए हैं और ईडन गार्डन में होने वाले मैच में अपनी दूसरी जीत की तलाश में होंगी। आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
ऐसे हैं स्टेडियम के आंकड़े
ईडन गार्डन में कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इनके अलावा 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है। इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर भारत (404/5 बनाम श्रीलंका, 2014) ने बनाया था। यहां पर बांग्लादेश ने 1 मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली थी। नीदरलैंड ने भी यहां अपने इकलौते वनडे में हार झेली है।
कैसा है पिच का मिजाज?
ईडन गार्डन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों का काफी रास आती है। यह मैदान लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। हालांकि, बीतते ओवरों के साथ यह बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। यहां की ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिसका फायदा बल्लेबाज जमीनी शॉट खेलकर भी उठाते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
कोलकाता में शनिवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। बारिश की संभावना नहीं है और मैच बिना किसी मौसम के खलल के पूरा खेला जा सकेगा।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ईडन गार्डन पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज ने 12 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 496 रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में मोहम्मद अजहरुद्दीन (332) और विराट कोहली (330) हैं। नीदरलैंड की ओर से रयान टेन डोशेट ने अपनी इकलौती पारी में यहां 106 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से इस मैदान पर सर्वाधिक रन अतहर अली (78*) ने बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट
ईडन गार्डन पर सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले और कपिल देव ने लिए हैं। कुंबले ने 6 मैचों में 14.79 की औसत से 14 विकेट लिए हैं। कपिल ने 7 मैचों में 16.86 की औसत से 14 ही विकेट लिए हैं। रविंद्र जडेजा ने अपने 4 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। नीदरलैंड की ओर से टॉम कूपर ने यहां पर अपने इकलौते मैच में 2 विकेट चटकाए हैं।