वनडे विश्वकप: कोलकाता पुलिस ने टिकटों की अवैध बिक्री मामले में BCCI को जारी किया नोटिस
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के सफल आयोजन के बीच एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
कोलकाता पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मैचों की टिकटों में कथित कालाबाजारी मामले में नोटिस जारी किया है।
पुलिस ने बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी के नाम से नोटिस जारी किया है, जिसमें इस आयोजन के लिए टिकट कैसे बेचे जा रहे हैं, इसके बारे में जानकारी मांगी गई है।
आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
पुलिस को मिली काफी शिकायतें
पुलिस ने BCCI को नोटिस जारी कर अनिवार्य रूप से टिकट बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेज और अन्य विवरण प्रस्तुत करने को कहा है।
ये सभी दस्तावेज मैदान पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी को प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि मैदान पुलिस स्टेशन के प्रभारी टिकट स्कैल्पिंग (टिकटों की कालाबाजारी) की रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।
पुलिस को टिकटों की कालाबाजारी को लेकर हाल के दिनों में काफी शिकायतें मिली हैं।
बयान
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए बयान जारी किया।
पुलिस ने कहा, "यह सही है कि BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी को एक नोटिस भेजा गया है, जिसमें उनसे व्यक्तिगत रूप से या अपने संगठन के किसी सक्षम व्यक्ति के माध्यम से टिकटों की बिक्री के संबंध में प्रासंगिक दस्तावेज और जानकारी मंगलवार को काम के घंटों के दौरान मैदान पीएस के जांच अधिकारी को प्रदान करने के लिए कहा गया है।"
रिपोर्ट
अब तक 19 लोग गिरफ्तार, 7 मामले दर्ज
कोलकाता पुलिस ने अब तक वनडे विश्व कप 2023 मैचों की टिकटों की कालाबाजारी को लेकर 19 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस दलालों के पास से पुलिस ने 108 टिकट भी जब्त किए हैं। चंद लोगों के पास इतनी टिकटें बड़ा सवाल खड़ा करती है।
इसके अलावा पुलिस ने टिकट घोटाले से संबंधित 7 मामले दर्ज किए हैं। इससे पता चलता है कि पुलिस इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है।
रिपोर्ट
टिकट बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करना चाहती है पुलिस
मैच टिकटों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सक्रिय रूप से काम कर रही है।
पुलिस ने इस मामले में अभी तक कड़ी कार्रवाई की है, लेकिन इसमें BCCI की सीधी संलिप्तता सामने नहीं आई है।
इस मामले में ऑनलाइन टिकट बेचने वाली कंपनी की भूमिका संदेह के घेरे में है।
पुलिस की कार्रवाई का उद्देश्य यही है कि वह टिकट बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करना चाहती है और किसी भी अवैध गतिविधियों को रोकना चाहती है।