Page Loader
वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
नीदरलैंड को अपने पिछले मैच में मिली थी करारी शिकस्त (तस्वीर: एक्स/@KNCBcricket)

वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Oct 27, 2023
03:19 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 28वें मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश क्रिकेट टीम से 28 अक्टूबर को होगा। स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में डच टीम ने अपने 5 में से सिर्फ 1 मैच जीता है और 4 में हार झेली है जबकि शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली बांग्लादेशी टीम ने भी 1 मैच में जीत दर्ज की हुई है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों को जानते हैं।

नीदरलैंड

अपने खेल के स्तर में सुधार करना चाहेगा नीदरलैंड

नीदरलैंड को अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 309 रन से शिकस्त मिली थी। उस मुकाबले में डच गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे और बल्लेबाजों ने भी निराश किया था। नीदरलैंड विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगा। संभावित एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मर्व, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन।

बांग्लादेश

जीत की राह पर लौटना चाहेगा बांग्लादेश 

बांग्लादेश को लगातार पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब तक हुए मैचों में महमूदुल्लाह को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया है। कप्तान शाकिब भी अपनी उपयोगिता सिद्ध नहीं कर पाए हैं। बांग्लादेश अगले अहम मैच में अपने कप्तान से अच्छे खेल की उम्मीद करेगा। संभावित एकादश: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद।

हेड-टू-हेड

अब तक बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला

अब तक बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें 2 वनडे में आमने-सामने हुई हैं और दोनों टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है। 2010 में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, उस मैच को नीदरलैंड ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद विश्व कप 2011 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

विश्व कप 2023 में अनुभवी महमूदुल्लाह ने 3 पारियों में 99.00 की औसत और 101.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 198 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। लिटन 5 पारियों में 35.40 की औसत के साथ 177 रन बना चुके हैं। बास डी लीडे ने 5 मैचों में 34.00 की औसत के साथ 9 विकेट लिए हुए हैं। वह अपनी टीम से फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।

ड्रीम  टीम 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: स्कॉट एडवर्ड्स, लिटन दास (कप्तान) और मुशफिकुर रहीम। बल्लेबाज: महमूदुल्लाह, विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडॉउड ऑलराउंडर्स: मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (उपकप्तान) और बास डी लीडे। गेंदबाज: आर्यन दत्त और मुस्तफिजुर रहमान। बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच होने वाला मैच 28 अक्टूबर (शनिवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:0 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉट स्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

पोल

क्या नीदरलैंड को हराने में सफल हो पाएगी बांग्लादेशी टीम?