वनडे विश्व कप 2023: क्या है नीदरलैंड क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी? आंकड़ों से जानिए
भारतीय सरजमीं पर आगामी 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट के पिछले 2 संस्करणों से चूकने के बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम इस बार वापसी कर रही है। विश्व कप क्वालीफायर 2023 में उपविजेता रहने के बाद उन्हें विश्व कप खेलने की योग्यता हासिल हुई। स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली टीम बड़ा उलटफेर करने का माद्दा रखती है। आइए नीदरलैंड की विश्व कप टीम का विश्लेषण करते हैं।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय नीदरलैंड टीम
नीदरलैंड का पूरा दल: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडाउड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
विक्रमजीत और मैक्स करेंगे पारी की शुरुआत
नीदरलैंड का शुरुआती संयोजन काफी व्यवस्थित दिख रहा है क्योंकि विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडाउड पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। विशेष रूप से ओडाउड टी-20 विश्व कप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 20 साल के विक्रमजीत ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शानदार शुरुआत की है और वह लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट में 40.75 की औसत से 326 रन बनाए थे।
नीदरलैंड के पास एक अनुभवी मध्यक्रम
वेस्ले बर्रेसी पिछले कुछ समय से नीदरलैंड बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी हैं। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अनुभवी ऑलराउंडर कॉलिन एकरमैन की टीम में वापसी हुई है और वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। वह अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से भी अहम योगदान दे सकते हैं। 5वें नंबर पर नीदरलैंड टीम के पास कप्तान और विकेटकीपर एडवर्ड्स बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने इस साल वनडे में 43.80 की औसत से रन बनाए हैं।
नीदरलैंड दल में अन्य ऑलराउंडर
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बास डी लीडे ने अपनी ऑलराउंडर क्षमता से विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों में धूम मचा दी थी। स्कॉटलैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण मैच में इस ऑलराउंडर ने 5 विकेट हॉल लिया था और शतक भी जमाया था। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर रूलोफ वान डेर मेरवे को भी अंतिम एकादश में जगह मिलना तय नजर आ रहा है। नीदरलैंड टीम इन ऑलराउंडर्स के सहारे अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
नीदरलैंड का गेंदबाजी आक्रमण
लोगान वैन बीक तेज आक्रमण का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। वह बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम हैं जिसके चलते उनकी भूमिका अहम होगी। रेयान क्लेन और पॉल वैन मीकेरेन लाइन-अप में अन्य तेज गेंदबाज होंगे। 20 वर्षीय लेग स्पिनर शारिज अहमद भारतीय परिस्थितियों में अपने प्रदर्शन से चौका सकते हैं। बीच के ओवरों में वैन डेर मेरवे और अहमद टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
विश्व कप की सबसे कमजोर टीम
नीदरलैंड निश्चित रूप से विश्व कप में भाग ले रही सबसे कमजोर टीम मानी जा सकती है। इसके बावजूद टीम के पक्ष में यह सकारात्मक पहलू भी जाता है कि उस पर अतिरिक्त प्रदर्शन का दबाव नहीं होगा। बिना दबाव के टीम खुलकर खेल पाएगी। टीम विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर भारत में काफी अभ्यास किया है। टीम भले ही अधिक मैच नहीं जीत पाई, लेकिन अपने प्रदर्शन से हैरान कर सकती है।
विश्व कप के लिए नीदरलैंड की सर्वश्रेष्ठ एकादश
विश्व कप के लिए नीदरलैंड की सर्वश्रेष्ठ एकादश: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, रेयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन।