विश्व कप 2023: श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा ने वानखेड़े को बताया खास
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार (2 नवंबर) को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना श्रीलंका क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिय यह मैदान काफी खास है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें रोहित ने वानखेड़े स्टेडियम से अपने भावनात्मक जुड़ाव के बारे में बात की।
रोहित ने कही ये बात
रोहित ने कहा, "वानखेड़े मेरे लिए खास स्थान है। एक क्रिकेटर के रूप में मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मेरी सीख के कारण है और यह सब वानखेड़े में हुआ है। मुंबईवासी क्रिकेट से प्यार करते हैं और आप देख सकते हैं वानखेड़े स्टेडियम में हलचल। स्टेडियम में छोटे-छोटे क्षेत्र हैं, विशेष रूप से उत्तरी स्टैंड, जिसे आप जानते हैं कि वानखेड़े का सबसे प्रसिद्ध स्टैंड है। वहां जो लोग आते हैं वे सच्चे क्रिकेट प्रशंसक हैं।"
टूर्नामेंट में रोहित का प्रदर्शन
रोहित मौजूदा विश्व में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 66.33 की औसत और 119.16 की स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उनका खाता नहीं खुला था। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 86 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 48, न्यूजीलैंड के विरुद्ध 46 और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 87 रन की पारी खेली थी।