वनडे क्रिकेट: जानिए ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेली है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
रोहित दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में टीम हर ICC ट्रॉफी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे विश्व कप, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में पहुंची है।
आइए ICC टूर्नामेंट (वनडे) के फाइनल मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
पहला
2013 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेले थे रोहित
2013 का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। बारिश के कारण मुकाबला 20-20 ओवर का हो गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 129/7 का स्कोर ही बना पाई थी। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रोहित ने 14 गेंदों का सामना किया था और 9 रन बनाकर आउट हो गए थे।
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड 124/8 का स्कोर ही बना पाई थी।
आउट
2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खाता नहीं खोल पाए थे रोहित
2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल का रहा था और वे फाइनल तक पहुंचे, जहां उनके सामने पाकिस्तान क्रिकेट टीम थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 338/4 का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था।
जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
रोहित का बल्ला उस मुकाबले में भी नहीं चला था। वह खाता खोले बिना मोहम्मद आमिर की गेंद पर आउट हो गए थे। भारतीय टीम को 180 रन से हार मिली थी।
कप्तान
कप्तान के रूप में हारे 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल
रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2023 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऐसा लगा था कि वे आसानी से फाइनल जीत लेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240 रन बनाए थे। रोहित ने 31 गेंद में 47 रन जड़ दिए थे। उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले थे। उनकी स्ट्राइक रेट 151.61 की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था।
सफर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित की शानदार कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पहला मुकाबला बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला और उसे 6 विकेट से जीत मिली। इसके बाद उसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले में रोहित की टीम को 44 रन से शानदार जीत मिली थी।
इसके बाद भारतीय टीम ने पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट से जीता। भारतीय कप्तान ने 4 मैच में 104 रन बनाए हैं।