Page Loader
वनडे क्रिकेट: ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? 
न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंची है (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

वनडे क्रिकेट: ICC टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में कैसा रहा है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? 

Mar 08, 2025
03:10 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के वनडे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। आमतौर पर टूर्नामेंट की शुरुआत में पसंदीदा टीमों में से न होने के बावजूद कीवी टीम अक्सर सेमीफाइनल और फाइनल तक पहुंचती है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को हराया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं कि ICC वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में कीवी टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है?

#1

साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी में मिली थी शानदार जीत 

न्यूजीलैंड 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने उतरा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 264/6 का स्कोर बनाया था। सौरव गांगुली ने 117 रन बनाए। सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 69 रन निकले थे। एक समय भारत का स्कोर 141/0 था, लेकिन पारी खत्म होने तक वे 264/6 तक ही पहुंच पाए। न्यूजीलैंड ने क्रिस केर्न्स के 102* रन की शानदार पारी की बदौलत 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी।

#2

2009 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार 

साल 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कीवी टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 200/9 का स्कोर ही बना पाई थी। मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन हॉरिट्ज ने 3 विकेट लिए थे। जवाब में 4 विकेट खोकर कंगारू टीम ने जीत हासिल कर ली थी। शेन वॉटसन ने 105 रन की पारी खेली थी। कैमरून वॉइट ने 62 रन बनाए थे।

#3

2015 विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने फिर दी मात 

साल 2015 का विश्व कप फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था। उस मुकाबले में भी कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और सिर्फ 183 रन पर ऑलआउट हो गई थी। ग्रांट इलियट ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए थे। मिचेल जॉनसन और जेम्स फॉकनर ने 3-3 विकेट लिए थे। जवाब में कंगारू टीम की ओर से स्टीव स्मिथ (56) और माइकल क्लार्क (74) ने अर्धशतकीय पारी खेल 7 विकेट से जीत दिला दी।

#4

2019 विश्व कप में इंग्लैंड से हारा न्यूजीलैंड

2019 वनडे विश्व कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया था। पारी के अंत में स्कोर बराबर हो गया और इसके बाद सुपर ओवर हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 241/8 रन बनाए थे। बेन स्टोक्स के 84 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि, दोनों टीमों ने सुपर ओवर में 15-15 रन बनाए, लेकिन इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री लगाने के कारण मुकाबला जीत लिया था।