Page Loader
वनडे क्रिकेट: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 
सूची में एकमात्र स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

वनडे क्रिकेट: इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर 

Sep 22, 2024
10:23 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरे वनडे मुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच 68 रन से अपने नाम कर लिया। हालांकि, इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इंग्लैंड के लिए वनडे में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज बने। ऐसे में आइए इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं।

#1

जेम्स एंडरसन (269 विकेट) 

सूची में पहले स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। उन्होंने साल 2002 में पहला वनडे मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 2015 में कोई वनडे मैच खेलते हुए नजर आए थे। 194 मैच की 191 पारियों में इस खिलाड़ी ने 29.22 की औसत से 269 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 विकेट का रहा था।

#2

डैरेन गॉफ (234 विकेट) 

दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के एक और पूर्व स्टार तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ हैं। उन्होंने साल 1994 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। आखिरी बार वह 2006 में वनडे मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 158 मैच खेले हैं। इसकी 155 पारियों में 26.29 की औसत से 234 विकेट लिए हैं। उनके नाम 10 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/44 विकेट का रहा है।

#3

आदिल राशिद (201 विकेट) 

तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद हैं। उन्होंने 2009 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था। अब तक इस खिलाड़ी को 137 वनडे मैचों में मौका मिला है। इसकी 131 पारियों में उन्होंने 32.22 की औसत से 201 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। राशिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 विकेट का रहा है।

#4

स्टुअर्ट ब्रॉड (178 विकेट)

सूची में चौथे स्थान पर इंग्लैंड के एक और पूर्व दिग्गज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। इस तेज गेंदबाज ने अपना पहला मैच साल 2006 में खेला था। आखिरी बार वह इस प्रारूप में 2016 में खेलते हुए नजर आए थे। 121 मैच की 121 पारियों में ब्रॉड ने 30.13 की औसत से 178 विकेट लिए थे। उन्होंने 9 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/23 विकेट का रहा था।