विश्व कप 2019: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
1 जुलाई, सोमवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर विश्व कप के 39वें मैच में श्रीलंका और वेस्टइंडीज का आमना-सामना होगा। भारत के खिलाफ हारने के साथ ही वेस्टइंडीज इस विश्व कप की सेमीफाइनल रेस से बाहर हो गया था तो यह मुकाबला उनके लिए सम्मान बचाने से ज़्यादा कुछ नहीं होगा। श्रीलंका ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला गंवाकर अपनी उम्मीदों को खत्म कर लिया था। जानें दोनों टीमों के वनडे और विश्व कप के आंकड़े।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज और श्रीलंका अब तक 56 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 28 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो 25 मैचों में श्रीलंका को जीत मिली है। विश्व कप में दोनों टीमें अब तक आठ मुकाबले खेल चुकी हैं जिसमें से चार बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है तो वहीं श्रीलंका ने तीन मुकाबले जीते हैं। इन दोनों के बीच विश्व कप में एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
श्रीलंका के लिए विश्व कप में कुमार संगाकारा ने सबसे ज़्यादा 1,532 रन बनाए हैं। संगाकारा ने 37 मैचों में पांच शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में लारा ने सबसे ज़्यादा 1,225 रन बनाए हैं। विश्व कप में लारा के नाम दो शतक और सात अर्धशतक हैं। क्रिस गेल ने 33 मैचों में 1,144 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन ने विश्व कप में सबसे ज़्यादा 68 विकेट लिए हैं। मुरलीधरन विश्व कप इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। लसिथ मलिंगा के नाम 27 मैचों में 52 विकेट दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के लिए कर्टनी वाल्श ने सबसे ज़्यादा 27 विकेट अपने नाम किए। इस बीच वाल्श ने 20.25 की औसत से बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।
रिवरसाइड ग्राउंड मैदान के आंकड़े
इस ग्राउंड पर सबसे ज़्यादा स्कोर इंग्लैंड (314/4) ने जून 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। इंग्लैंड के ही नाम इस ग्राउंड पर सबसे लोवेस्ट टोटल का रिकॉर्ड भी है। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड यहां 99 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इयान बेल ने यहां 5 मैचों में सबसे ज़्यादा 202 रन बनाए हैं तो वहीं जॉनी बेयरेस्टो के नाम दो मैचों में 162 रन दर्ज हैं।
जानें क्या कहती है पिच रिपोर्ट
विश्व कप में इस मैदान पर पहला मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था जिसमें बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। पिच स्लो है और यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है जिसका फायदा श्रीलंका जरूर लेना चाहेगी। बल्लेबाजों को यहां शॉट खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम साफ रहेगा और धूप छाए रहने की पूरी संभावना है।