विश्व कप 2019: भारत और वेस्टइंडीज के विश्व कप के आंकड़े और पिच रिपोर्ट
विश्व कप 2019 के 34वें मुकाबले में भारत का सामना वेस्टइंडीज से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होगा। भारत ने अब तक पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और उनका एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा है। वेस्टइंडीज ने छह में से केवल एक मुकाबला जीता है और वे अंक तालिका में आठवें नंबर पर हैं। कैरेबियन टीम के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। दोनों टीमों के वनडे और विश्व कप के आंकड़े।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नजर
वनडे क्रिकेट में भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमें अब तक 126 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 62 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो 59 मैचों में भारत को जीत मिली है। विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में भारत का वेस्टइंडीज पर तगड़ा दबदबा है। दोनों टीमें विश्व कप में अब तक 8 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 5 बार भारत और 3 बार वेस्टइंडीज को जीत मिली है।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में लारा ने सबसे ज़्यादा 1,225 रन बनाए हैं। विश्व कप में लारा के नाम दो शतक और सात अर्धशतक हैं। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल 32 मैचों में 1,138 रन है। विश्व कप में भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,278 रन बनाए हैं। जिसमें छह शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं विराट कोहली के नाम विश्व कप में 21 मैचों में 831 रन हैं।
विश्व कप में दोनों टीमों के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
वेस्टइंडीज के लिए कर्टनी वाल्श ने सबसे ज़्यादा 27 विकेट अपने नाम किए। इस बीच वाल्श ने 20.25 की औसत से बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया। विश्व कप में भारत के लिए ज़हीर खान ने सबसे ज़्यादा 44 विकेट लिए हैं। इस बीच ज़हीर का औसत 20.22 और इकॉनमी रेट 4.47 का रहा है। भारत के मोहम्मद शमी के नाम आठ मैचों में 21 विकेट हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती है और यहां मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है। टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी क्योंकि विकेट पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा दे सकती है और यह हम भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में देख चुके हैं। भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच लोकल टाइम सुबह 10:30 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे शुरु होगा।
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर क्रिकेट मैदान के आंकड़े
मैनचेस्टर में वनडे में सर्वोत्तम स्कोर इंग्लैंड (397/6) ने इसी विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर अब तक पांच बार 300 से ज़्यादा का स्कोर बन चुका है। इस मैदान पर लोवेस्ट टीम टोटल कनाडा के नाम है। कनाडा यहां 1979 में 45 रनों पर सिमट गई थी। मैनचेस्टर में सबसे ज़्यादा रन इंग्लैंड के ग्राहम गूच (10 मैच, 405 रन) ने बनाए हैं। वहीं सबसे ज़्यादा विकेट आर जी विल्स (15) के नाम हैं।