नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब, जानिए उनके आंकड़े
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में उन्होंने ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7-6, 7-6 से हराया। फाइनल मुकाबले में दोनों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिला। जोकोविच ने पहला सेट 6-3 के अंतर से जीता। दूसरा और तीसरा सेट रोमांचक रहा और जोकोविच ने 7-6, 7-6 से उन्हें अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वह रैंकिंग में नंबर एक बन गए हैं।
जोकोविच का 22वां ग्रैंड स्लैम अवार्ड
जोकोविच का यह 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है। इसके अलावा वह सात विंबलडन, तीन US ओपन और दो फ्रेंच ओपन भी जीत चुके हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में 341 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीते हैं और 47 में उन्हें हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ओपन में उन्होंने 89 मैच जीते हैं और आठ मैच में उन्हें हार मिली है। जोकोविच का यह 33वां स्लैम फाइनल था जिसमें उन्हें 22 में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा है।
शानदार रहा है ऑस्ट्रेलिया ओपन में उनका रिकॉर्ड
जोकोविच ने 10 बार इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और हर बार खिताब जीता है। वह साल 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और अब 2023 में भी चैंपियन बने हैं। साल 2022 में वह वीजा कारणों से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे और राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। नडाल के बाद दूसरे नंबर पर रॉय इमरसन हैं। जिन्होंने छह खिताब अपने नाम किए हैं।
जोकोविच ने की राफेल नडाल की बराबरी की
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ ही जोकोविच ने 22वां ग्रैंड स्लैम जीता और राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। उनके नाम भी 22 ग्रैंड स्लैम हैं। उन्होंने दो ऑस्ट्रेलिया ओपन, 14 फ्रेंच ओपन और चार US ओपन के साथ दो विंबलडन भी अपने नाम किए हैं। वहीं रोजर फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम के साथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने छह ऑस्ट्रेलिया ओपन, एक फ्रेंच ओपन, पांच US ओपन और आठ विंबलडन अपने नाम किए हैं।
जोकोविच और सितसिपास के हेड टू हेड आंकड़े
जोकोविच और सितसिपास के बीच अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं और जोकोविच ने 11 मैच में जीत दर्ज की है। दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दोनों छह अलग-अलग खिताबी मुकाबले में सामने आ चुके हैं। जिसमें से जोकोविच ने सभी मैच जीते हैं। ये दोनों 2021 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में भी आमने-सामने आए थे। तब जोकोविच ने सितसिपास को 6-7 2-6 6-3 6-2 6-4 से हराया था।