विंबलडन 2021: जोकोविच ने की जीत के साथ शुरुआत, ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी को हराया
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2021 की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के जैक ड्रैपर को 4-6, 6-1, 6-2, 6-2 के अंतर से पहले राउंड के मुकाबले में हराया है। पहला सेट गंवाने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की और दो घंटे से अधिक समय तक चले मुकाबले को अपने नाम किया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
इस तरह का रहा मुकाबला
पहले राउंड में ड्रैपर ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को हराते हुए सभी को चौंका दिया था। सेंटर कोर्ट की फिसलन वाली सतह पर जोकोविच को लगातार संतुलन बनाने में समस्या हुई। हालांकि, अगले सेट में जोकोविच ने वापसी की और तीसरे सेट में भी अपना दबदबा बनाए रखा। भले ही ड्रैपर ने गजब का जुझारूपन दिखाया, लेकिन जोकोविच ने फाइनल सेट में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
एक नजर आंकड़ो पर
जोकोविच ने 113 प्वाइंट के अलावा 25 ऐस हासिल किए थे। उन्होंने मैच में 47 विनर्स लगाए थे। जोकोविच ने 43 प्रतिशत रिसीविंग प्वाइंट हासिल किए। उन्होंने 22 में से 17 नेट प्वाइंट्स भी हासिल किए।
काफी अच्छा जा रहा है जोकोविच के लिए यह साल
जोकोविच के लिए यह साल शानदार चल रहा है और अब तक वह दो ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। जोकोविच ने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर की थी। हाल ही में उन्होंने फ्रेंच ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत राफेल नडाल से हुई थी और रोमांचक मुकाबले में उन्होंने बाजी मारी थी। यह जोकोविच का केवल दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब था।
तालियों के हकदार हैं ड्रैपर- जोकोविच
अपने ग्रैंड स्लैम डेब्यू पर ड्रैपर पहली बार किसी टॉप-10 विपक्षी के खिलाफ खेल रहे थे। उनकी तारीफ करते हुए जोकोविच ने कहा, "निश्चित तौर पर वह तालियों के हकदार हैं। वह केवल 19 साल के हैं। क्वींस टूर्नामेंट से पहले मैंने उन्हें अधिक खेलते हुए नहीं देखा और वहां पर उन्होंने अच्छा खेल दिखाया था। उन्होंने वहां ऊंची रैंक वाले खिलाड़ियों के खिलाफ दो मैच जीते थे।"