बेलग्रेड ओपन: फाइनल जीतकर जोकोविच ने हासिल किया 83वां सिंगल्स टाइटल
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बेलग्रेड ओपन के फाइनल में अलेक्स मोल्कान को हराते हुए अपने करियर का 83वां टाइटल जीत लिया है। सर्बियन दिग्गज ने पहली बार ATP टूर फाइनल में पहुंचने वाले अलेक्स मोल्कान को 88 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3 के अंतर से हराया। जोकोविच ने बेलग्रेड में अपना तीसरा टाइटल जीता है। इससे पहले उन्होंने 2009 और 2011 में खिताब जीता था।
इस तरह जोकोविच ने हासिल की जीत
भले ही जोकोविच को मैच जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन स्लोवाकिया के मोल्कान ने पहले सात में से छह अंक हासिल किए। हालांकि, जोकोविच ने अपने अनुभव से काम लिया और पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया। सर्बियन स्टार ने पहले सेट में तीन बार अपनी सर्व गंवाई थी। दूसरे सेट में मोल्कान ने जोकोविच की सर्विस को छठी बार तोड़ा, लेकिन मुकाबला जोकोविच के नाम रहा।
ओपन ऐरा में पांचवें सबसे अधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने जोकोविच
जोकोविच ने रिकॉर्ड नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था और इस सीजन उनका रिकॉर्ड 20-3 हो गया है। उनके नाम अब 83 ओपन ऐरा सिंगल्स टाइटल हो गए हैं। वह जिम्मी कोनर्स (109), रोजर फेडरर (103), इवान लेंडल (94) और राफेल नडाल (88) के बाद ओपन ऐरा में पांचवें सबसे अधिक खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले जोकोविच ने ओपन ऐरा में 952वीं जीत हासिल की थी और गुइलेर्मो विलास (951) से आगे निकले थे।
10 साल बाद खिताब जीतना स्पेशल- जोकोविच
मैच के बाद जोकोविच ने कहा, "यहां क्राउड के सामने खेले मुझे लंबा समय हो गया था। हमने एक महीने पहले यहां क्राउड के बिना खेला था। 10 साल बाद यहां खिताब जीतना काफी स्पेशल है। मैंने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया है।"
फ्रेंच ओपन में अमेरिकी खिलाड़ी से भिड़ेंगे जोकोविच
30 मई से पेरिस में शुरु हो रहे फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में जोकोविच का सामना अमेरिका के टेन्निस सैंडग्रेन से होगा। फ्रेंच ओपन 2021 के ड्रॉ में जोकोविच को उसी हाफ में रखा गया है जिसमें उनके प्रतिद्वंदी नडाल और फेडरर भी शामिल हैं। एक बार फ्रेंच ओपन जीत चुके जोकोविच को इस प्रतियोगिता में नडाल के खिलाफ आठ में से सात बार हार का सामना करना पड़ा है।