Page Loader
नोवाक जोकोविच ने कैमरून नोरी को हराते हुए आठवीं बार बनाई विंबलडन फाइनल में जगह
आठवीं बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे जोकोविच (तस्वीर: ट्विटर/@Wimbledon)

नोवाक जोकोविच ने कैमरून नोरी को हराते हुए आठवीं बार बनाई विंबलडन फाइनल में जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jul 08, 2022
10:45 pm

क्या है खबर?

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने विंबलडन 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन के कैमरून नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराते हुए लगातार दूसरे साल फाइनल में जगह बनाई है। यह आठवां मौका है जब जोकोविच इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। फाइनल में उनका सामना निक किर्गियोस से होने वाला है। फाइनल मैच रविवार (10 जुलाई) को खेला जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

फाइनल में किर्गियोस से भिड़ेंगे जोकोविच

उपलब्धि

विंबलडन में दूसरे सबसे अधिक मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने जोकोविच

नोरी और जोकोविच के बीच हुई यह दूसरी भिड़ंत थी और दोनों ही बार जोकोविच को जीत मिली है। इससे पहले जोकोविच ने 2021 ATP फाइनल्स में नोरी को हराया था। यह विंबलडन में जोकोविच की 85वीं जीत है। उन्होंने विंबलडन में सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में जिम्मी कोनोर्स (84) को पीछे छोड़ दिया है। अब वह इस मामले में केवल रोजर फेडरर (105) से ही पीछे हैं।

फाइनल

सबसे अधिक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बने जोकोविच

जोकोविच ने अपने करियर के 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई है और अब सबसे अधिक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रोजर फेडरर (31) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। विंबलडन में जोकोविच ने अब तक सात फाइनल खेले हैं जिसमें से छह में उन्हें जीत और एक में हार मिली है। जोकोविच और फेडरर के बाद राफेल नडाल (30) तीसरे सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं।

खिताब

सातवीं बार खिताब जीतने की कोशिश में हैं जोकोविच

जोकोविच ने पिछले साल लगातार तीसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था। कुल मिलाकर वह छह बार इस टूर्नामेंट को जीत चुके हैं। 2018, 2019 और 2021 में खिताब जीतने के साथ ही उन्होंने 2011, 2014 और 2015 में भी खिताब जीता था। फेडरर (8), पीट सैंप्रास (7) और विलियम रेनशॉ (7) ने जोकोविच से अधिक विंबलडन खिताब जीते हैं। जोकोविच के पास सैंप्रास और रेनशॉ की बराबरी करने का मौका होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

नडाल ने चोट के कारण सेमीफाइनल मैच से खुद को हटा लिया था। इसी कारण किर्गियोस को पहली बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने का मौका मिला है। अब वह जोकोविच का सामना करने उतरेंगे।