US ओपन: 31वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचकर जोकोविच ने की फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी
क्या है खबर?
विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का इस साल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। जोकोविच ने लगातार साल के चौथे ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बना ली है।
उन्होंने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को US ओपन के सेमीफाइनल में 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से मात दी है। इस सीजन मेजर चैंपियनशिप में जोकोविच का रिकॉर्ड 27-0 हो गया है।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और जोकोविच द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
जोकोविच ने इस तरह जीता सेमीफाइनल
ज्वेरेव ने मुकाबले में शानदार शुरुआत करते हुए पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया था। इसके बाद जोकोविच ने वापसी करते हुए अगले दो सेट 6-2, 6-4 से अपने नाम किए थे। मुकाबले को अंतिम सेट तक ले जाने के लिए ज्वेरेव ने चौथा सेट 6-4 से जीता था।
हालांकि, आखिरी सेट में जोकोविच ने अपना शानदार खेल दिखाया और ज्वेरेव को बिना कोई मौका देते हुए इसे 6-2 से अपने नाम कर लिया।
रिकॉर्ड
संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बने जोकोविच
जोकोविच ने नौवीं बार US ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। इस साल के फाइनल में पहुंचकर उन्होंने विलियम लार्नड के नौ फाइनल्स की बराबरी कर ली है। इस सूची में बिल टिल्डेन (10) शीर्ष पर हैं।
इसके अलावा जोकोविच ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने रोडर फेडरर (31) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है।
आमना-सामना
जोकोविच ने मजबूत की ज्वेरेव के खिलाफ अपनी बढ़त
ज्वेरेव ने जोकोविच के खिलाफ अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। सर्बियाई दिग्गज जोकोविच आमने-सामने हुए मैचों में 7-3 से आगे हो गए हैं। ज्वेरेव ने एटीपी मास्टर्स 1000 रोम के फाइनल में जोकोविच को 6-4, 6-3 से हराया था। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया पहला मुकाबला था।
जोकोविच के खिलाफ उनकी दो अन्य जीत एटीपी फाइनल (फाइनल) और टोक्यो 2020 ओलंपिक (सेमीफाइनल) में हुई।
क्या आप जानते हैं?
पिछले सात में से पांच मैच जीते हैं जोकोविच
जोकोविच ने ज्वेरेव (US ओपन 2021, ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021, एटीपी कप 2021, एटीपी फाइनल 2020 और 2018 और फ्रेंच ओपन 2019) के खिलाफ पिछले छह मुकाबलों में से पांच जीते हैं।