Page Loader
पाकिस्तान बनाम भारत: शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने पर मांजरेकर ने उठाए सवाल
मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह (तस्वीर: X/@MdShami11)

पाकिस्तान बनाम भारत: शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह न मिलने पर मांजरेकर ने उठाए सवाल

Sep 02, 2023
05:59 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2023 में अपने पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ रही है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसल लिया। भारत की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी के बजाए शार्दुल ठाकुर को जगह दी गई। शार्दुल बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी करने में भी सक्षम हैं। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने शमी को बाहर करने के भारतीय टीम के फैसले पर सवाल उठाए हैं।

बयान

गेंदबाजी में गहराई की कोई बात नहीं करता- मांजरेकर 

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में मांजरेकर ने कहा, "भारत बल्लेबाजी में गहराई चाहता है, लेकिन कोई भी गेंदबाजी में गहराई के बारे में बात नहीं कर रहा है। शार्दुल को जगह मिली है और मैं इस विचार के थोड़ा खिलाफ हूं। शमी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए ज्यादा खतरा हैं या शार्दुल?" उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी की गहराई की बात यह टीम की ओर से असुरक्षा का संकेत दिखाती है। आपको अपने बल्लेबाजों पर भरोसा करना होगा।"

प्रदर्शन

वनडे में शार्दुल का प्रदर्शन

मांजरेकर ने कहा, "मैं बल्लेबाजी की गहराई के बारे में चिंता नहीं करूंगा। इस पिच पर शमी जैसा कोई होना चाहिए था, खासकर जब गेंद घूम रही हो। भारत को तीन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों- जसप्रीत बुमराह, शमी और सिराज के साथ उतरना चाहिए था।" शार्दुल ने 38 वनडे की 23 पारियों में 18.52 की औसत और 106.06 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। उन्होंने 38 पारियों में 29.17 की औसत और 6.16 की इकॉनमी से 58 विकेट चटकाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

शमी ने 90 वनडे की 89 पारियों में 25.98 की औसत और 5.60 की इकॉनमी से 162 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 9 बार 4 और 1 बार 5 विकेट हाॅल लेने का कारनामा किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/69 विकेट का है।