Page Loader
नॉर्वे शतरंज 2025: डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन अपने करियर में पहली बार दी मात
डी गुकेश ने पहली बार मैग्नस कार्लसन को हराया (तस्वीर: एक्स/@ChessForSharks)

नॉर्वे शतरंज 2025: डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन अपने करियर में पहली बार दी मात

Jun 02, 2025
01:32 am

क्या है खबर?

मौजूदा विश्व चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2025 के छठे दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हराकर शानदार जीत दर्ज की। गुकेश अपने शतरंज करियर में पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में कार्लसन को हराने में सफल रहे हैं। ​​इस परिणाम ने टूर्नामेंट में उनके आमने-सामने के स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया और गुकेश के करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि को जोड़ दिया है।

मुकाबला

ऐसा रहा मुकाबला

स्टावेंजर में घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे कार्लसन ने खेल के अधिकांश समय में बढ़त बनाए रखी और बेहतर स्थिति से दबाव बनाए रखा। हालांकि, गुकेश भी दृढता, अनुशासन और धैर्य के साथ बचाव करते रहे और अंतिम चरणों में कार्लसन की एक दुर्लभ चूक का फायदा उठा लिया। कार्लसन ने जैसी ही वह गलती की, वैसे ही गुकेश ने उसका फायदा उठाते हुए सटीक जवाबी चाल चलते हुए कार्लसन को हार के लिए मजबूर कर दिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

हताशा

कार्लसन ने हताशा में टेबल पर मारा मुक्का

कार्लसन हार से काफी हताश नजर आए। हार के बाद उन्होंने टेबल पर मुक्का मारा, जिससे मोहरें गिर गईं। इसके बाद कार्लसन तेजी से वहां से निकल गए। राउंड 6 से पहले, कार्लसन 9.5 अंकों के साथ शीर्ष पर थे, उसके बाद फैबियानो कारुआना 8 और हिकारू नाकामुरा 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे। गुकेश की इस जीत ने खिताब की दौड़ में नई गति भर दी है क्योंकि टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।