बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ICC से नहीं मिली चेतावनी, BCB ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया झूठा
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने उन दावों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत में टी-20 विश्व कप खेलने को लेकर उन्हें अंतिम चेतावनी दी है। अगर वह नहीं खेलते तो उनके अंक में कटौती होगी। यह प्रतिक्रिया तब आई है जब सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए BCB द्वारा टूर्नामेंट में अपने मुकाबलों को स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ICC को पत्र भेजे जाने की बात कही गई थी।
बयान
BCB ने क्या कहा?
BCB ने जोर देकर कहा कि उसे इस पूरे मामले में ICC से जवाब मिल चुका है और अब उस पर काम किया जा रहा है। BCB ने अपने बयान में कहा कि बोर्ड को 2026 ICC टी-20 विश्व कप के लिए भारत में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की सुरक्षा को लेकर जताई गई चिंताओं पर ICC से प्रतिक्रिया मिली है। इसमें टीम के मुकाबलों को स्थानांतरित करने का अनुरोध भी शामिल है।
विचार
BCB के सुझावों का ICC ने किया स्वागत
अपने बयान में BCB ने कहा कि ICC ने अपने जवाब में टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और निर्बाध भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। ICC ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह BCB के साथ मिलकर उठाई गई सुरक्षा चिंताओं पर काम करने को तैयार है। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि आयोजन की विस्तृत सुरक्षा योजना तैयार करते समय BCB के सुझावों का स्वागत किया जाएगा और उन पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
झूठा
BCB ने मीडिया रिपोर्ट्स को बताया झूठा
BCB ने अपने बयान में आगे कहा कि मीडिया के कुछ हिस्सों में यह खबरें चल रही हैं कि बोर्ड को इस मामले में ICC द्वारा चेतावनी दी गई है, लेकिन यह दावे पूरी तरह गलत हैं। BCB ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी खबरों का कोई आधार नहीं है। बोर्ड के मुताबिक, ICC से जो संदेश मिला है, उसकी बातों और मंशा को इन रिपोर्ट्स में सही तरीके से पेश नहीं किया गया है।
सुरक्षा
टूर्नामेंट को सफल करने की है कोशिश
बोर्ड ने अपने बयान में यह भी कहा कि BCB अपनी टीम की सुरक्षा और भलाई को सबसे ऊपर रखता है। बोर्ड ने साफ किया कि वह ICC और टूर्नामेंट से जुड़ी सभी एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार बातचीत करता रहेगा। BCB का कहना है कि सभी के सहयोग से ऐसा समाधान निकाला जाएगा, जिससे 2026 में होने वाले ICC टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश टीम बिना किसी परेशानी के खेल सके और टूर्नामेंट सफल रहे।
दावा
मीडिया ने किया था ये दावा
कई मीडिया रिपोर्ट ने यह दावा किया था कि, ICC ने BCB की टी-20 विश्व कप 2026 के मैच भारत से बाहर (श्रीलंका में) स्थानांतरित करने की मांग को ठुकरा दिया है। ICC ने एक वर्चुअल मीटिंग में BCB को बताया कि अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता और मैच नहीं खेलता, तो उन्हें पॉइंट्स फॉरफिट करने पड़ सकते हैं। इसके बाद BCB का यह बयान आया है। बता दें कि ICC का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।
विवाद
क्यों शुरू हुआ ये विवाद?
बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों में कई हिंदू लोगों की हत्याएं हुई थी। ऐसे में भारत में कई लोगों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के IPL में खेलने को लेकर गुस्सा जाहिर किया था। इन घटनाओं के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज कर दिया था। BCCI ने मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए सीधे तौर पर द्विपक्षीय संबंधों की मौजूदा स्थिति का जिक्र नहीं किया, लेकिन उसने संकेत दिया कि यह फैसला बड़े घटनाक्रमों से प्रभावित था।