नितीश राणा की आगामी घरेलू सीजन के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम से जुड़ने की तैयारी
भारतीय बल्लेबाज नितीश राणा आगामी भारतीय घरेलू सत्र के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दिल्ली के पूर्व कप्तान हाल ही में घरेलू प्रतियोगिताओं में कहीं और खेलने के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) मांगा था। रणजी ट्रॉफी 2022-2023 सीजन में नितीश का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा था। दिल्ली क्रिकेट टीम भी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गई थी।
नितीश और DDCA के बीच मतभेद
पिछले सीजन में नितीश और DDCA के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए थे। सीजन के बीच में ही नितीश ने हैदराबाद क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच खेलने के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था। इसके बाद उनकी कप्तानी छीन ली गई थी और यश ढुल को कप्तान बनाने का फैसला किया गया था। नितीश के उत्तर प्रदेश टीम में शामिल होने की अफवाहों को देखते हुए एक अधिकारी इस पर विचार करने के लिए उनसे संपर्क किया।
UPCA ने नितीश को लेकर क्या कहा?
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) के एक अधिकारी ने क्रिकेट नेक्स्ट को इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, "हां, नितीश के घरेलू सत्र के लिए उत्तर प्रदेश आने की संभावना है। फिलहाल तमाम प्रकार की औपचारिकताओं पर काम किया जा रहा है और जल्द ही एक आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। फिलहाल उनको लेकर बस इतना ही कहा जा सकता है।"
जब कोई खिलाड़ी अपना मन बना ले तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं- DDCA अधिकारी
DDCA अधिकारी ने इस मसले पर कहा, "किसी खिलाड़ी को रुकने के लिए मजबूर करने का कोई मतलब नहीं होता। एक बार जब कोई खिलाड़ी अपना मन बना लेता है तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं। हम उसे किसी प्रकार का आश्वासन या अन्य चीजें नहीं दे सकते, खासकर चयन के बारे में बात नहीं कर सकते। इसका ड्रेसिंग रूम पर भी गलत असर पड़ता है। हम किसी को रुकने के लिए मजबूर नहीं करते हैं।"
नितीश के क्रिकेट आंकड़े
29 साल के नितीश ने भारत के लिए 1 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 7 रन बनाए। 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 15 रन बनाए हैं। 44 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 39.79 की औसत और 57.36 की स्ट्राइक रेट से 2,507 रन बनाए हैं। 71 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में उन्होंने 38.75 की औसत और 84.60 की स्ट्राइक रेट से 2,209 रन बनाए हैं। 175 टी-20 क्रिकेट मैचों में उन्होंने 4,275 रन बनाए हैं।