
निशांत देव ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक का टिकट, ऐसा करने वाले पहले पुरुष मुक्केबाज बने
क्या है खबर?
मुक्केबाज निशांत देव ने शुक्रवार को बैंकॉक में आयोजित विश्व मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के 71 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है। वह ऐसा करने वाले पहले पुरुष मुक्केबाज बने हैं।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए में मोल्दोवा के वासिल सेबोटारी को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
उपलब्धि
पेरिस ओलंपिक का टिकट पाने वाले कुल चौथे मुक्केबाज
पेरिस ओलंपिक की मुक्केबाजी स्पर्धा के लिए यह भारत का कुल चौथा कोटा स्थान है।
देव से पहले महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीत पवार (54 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) पेरिस के लिए अपना टिकट पक्का कर चुकी हैं।
71 किग्रा भार वर्ग में 5 कोटा उपलब्ध हो गए हैं। देव पूरे क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपने शीर्ष प्रदर्शन पर रहे और उन्होंने हर मुकाबले में शानदार शुरुआत करते विरोधी पर दबाव बनाया।
निराशा
महिलाओं के इस वर्ग में खत्म हुई ओलंपिक टिकट मिलने की उम्मीद
देव के अलावा, अंकुशिता बोरो को क्वालिफायर्स में स्वीडन की एग्नेस एलेक्सियसन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके साथ ही भारत की महिलाओं के 60 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल करने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई।
भारत की 23 वर्षीय खिलाड़ी ने अपनी स्वीडिश प्रतिद्वंदी के सामने कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन यूरोपीय खेलों की पूर्व पदक विजेता खिलाड़ी ने अपने अनुभव के दम पर बोरो को बाहर का रास्ता दिखा दिया।