Page Loader
रणजी ट्रॉफी: निलेश लामिछाने ने लगाया पहला फर्स्ट-क्लास शतक, सिक्किम ने मिजोरम को हराया
सिक्किम ने हासिल की घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत (फोटो: फेसबुक/@SikkimCricket)

रणजी ट्रॉफी: निलेश लामिछाने ने लगाया पहला फर्स्ट-क्लास शतक, सिक्किम ने मिजोरम को हराया

Dec 30, 2022
02:41 pm

क्या है खबर?

रणजी ट्रॉफी में सिक्किम के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज निलेश लामिछाने ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी के साथ अपनी टीम को मिजोरम के खिलाफ जीत दिलाई । गौरतलब है कि 18वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे निलेश ने पहली बार इस फॉर्मेट में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने चार अर्धशतक लगाए हैं। सिक्किम को घरेलू मैदान पर पहली जीत दिलाने में भी निलेश का अहम योगदान रहा था।

लेखा-जोखा

सिक्किम ने हासिल की शानदार जीत

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे जिसके जवाब में सिक्किम की पहली पारी 176 पर ही समाप्त हो गई और मिजोरम ने 87 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में सिक्किम ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मिजोरम को 156 रनों पर ही समेट दिया। इसके बाद 244 रनों के लक्ष्य को उन्होंने छह विकेट खोकर हासिल किया और घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत हासिल की है।