ब्राज़ील को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण कोपा अमेरिका से बाहर हुए नेमार
कोपा अमेरिका शुरु होने से पहले ही मेज़बान ब्राज़ील को बड़ा झटका लगा है। स्टार फुटबॉलर नेमार ब्राज़ील में होने वाली कोपा अमेरिका से बाहर हो गए हैं। कतर के खिलाफ दोस्तान मुकाबले के दौरान नेमार को चोट लग गई, जिसके कारण वह कोपा अमेरिका से बाहर हो गए हैं। नेमार के लिए पिछले कुछ दिन काफी कठिन रहे हैं और अब यह चोट उनको और ब्राज़ील दोनों को परेशानी में डालेगी।
ब्राज़ील ने कतर को हराया, लेकिन चोटिल हो गए नेमार
कतर के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मुकाबले को ब्राज़ील ने रिचार्लिसन और गैब्रियल हेसुस को गोल्स की बदौलत 2-0 से जीत हासिल की। हालांकि, मैच के 21वें मिनट में नेमार एक टैकल का शिकार हुए और उन्हें एंकल में गंभीर चोट लगी। मैदान छोड़ते समय नेमार रो रहे थे और वह सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गए। बाद में पता चला कि नेमार की चोट ज़्यादा गंभीर है और वह कोपा अमेरिका में नहीं खेल पाएंगे।
पिछले हफ्ते नेमार पर लगा था रेप का आरोप
पिछले हफ्ते आई ब्राज़ीलियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्राज़ील के स्टार फुटबॉलर नेमार पर पेरिस में एक महिला के साथ रेप करने का आरोप लगा था। साओ पाउलो पुलिस के पास की गई शिकायत के मुताबिक नेमार ने एक महिला से सेक्स करने के हिंसा का इस्तेमाल किया और उस महिला की इजाजत के बिना उसके साथ सेक्स करने की कोशिश की। नेमार ने इन सभी आरोपों का खंडन किया था।
ब्राज़ील के साथ कोपा अमेरिका नहीं जीत सके हैं नेमार
भले ही नेमार ने ब्राज़ील के साथ काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन उनकी इंटरनेशनल ट्रॉफी कैबिनेट से कोपा अमेरिका का खिताब अभी भी दूर है। नेमार ने अब तक दो बार कोपा अमेरिका में हिस्सा लिया है और टूर्नामेंट में तीन गोल दागे हैं। तीन में से दो गोल 2011 में एक्वाडोर के खिलाफ तो वहीं एक गोल 2015 में पेरू के खिलाफ दागा था।
14 जून से खेला जाएगा कोपा अमेरिका
कोपा अमेरिका का 46वां संस्करण 14 जून से 7 जुलाई तक ब्राज़ील में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का ग्रुप स्टेज 14 जून से शुरु होगा तो वहीं नॉकआउट स्टेज के मुकाबले 27 जून से खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में CONMEBOL फेडरेशन की अर्जेंटीना, बोलिविया, ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, एक्वाडोर, पराग्वे, पेरू, उरुग्वे, वेनेजुएला तो वहीं AFC फेडरेशन की जापान और कतर हिस्सा लेंगे। 15 जून को बोलिविया के खिलाफ ब्राज़ील अपने अभियान की शुरुआत करेगी।