नेमार की चोट गंभीर, पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं ब्राज़ील के स्टार
क्या है खबर?
पेरिस सेंट जर्मन (PSG) के लिए खेलने वाले ब्राज़ील के स्टार खिलाड़ी नेमार पिछले सप्ताह चोटिल हुए थे।
हालांकि, तब कहा जा रहा था कि चोट मामूली है। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टार्सबर्ग के खिलाफ चोटिल होने वाले नेमार पूरे सीजन के लिए मैदान से दूर हो सकते हैं।
PSG को अगले महीने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ चैंपियन्स लीग लास्ट-16 का पहला लेग भी खेलना है।
जानिए क्या है पूरी खबर।
मामला
पहले खबरें थी कि मार्च तक बाहर रहेंगे नेमार
स्टार्सबर्ग के खिलाफ फ्रेंच कप के मुकाबले में नेमार को पैर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था।
मैदान छोड़ते वक्त नेमार काफी भावुक थे और उन्हें रोते हुए देखा गया था। शुरुआत में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा था कि चोट ज़्यादा गहरी नहीं है।
हालांकि, बाद में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक नेमार को पूरी तरह फिट होने में लगभग 5 हफ्तों का समय लगेगा।
सीजन
पूरे सीजन के लिए बाहर हो सकते हैं नेमार
हालिया रिपोर्ट्स की माने तो नेमार के पैर में लगी चोट को सर्जरी की जरूरत है जिसकी वजह से वह लंबे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि नेमार को वर्ल्ड कप के दौरान जहां चोट लगी थी एक बार फिर उसी जगह पर उन्हें चोट लगी है जिसके कारण उन्हें सर्जरी करवानी पड़ सकती है।
यदि ऐसा होता है तो नेमार ब्राज़ील में ही होने वाली कोपा अमेरिका भी मिस करेंगे।
वेराट्टी
यूनाइटेड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं वेराट्टी
19 जनवरी को PSG ने गुइन्गैंप को 9-0 से हराया था लेकिन इसी मैच में स्टार मिडफील्डर मार्को वेराट्टी को एंकल में चोट लगी थी।
हालांकि हालिया रिपोर्ट्स की माने तो वेराट्टी चैंपियन्स लीग के लास्ट-16 मुकाबले के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं।
वेराट्टी हाल ही में ट्रेनिंग पर लौटे हैं जो नेमार की अनुपस्थिति में PSG के लिए शानदार खबर है। रिपोर्ट्स की माने तो दो हफ्ते में वेराट्टी पूरी तरह फिट हो जाएंगे।