न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: महेश तीक्षाना ने दूसरे वनडे मैच में ली हैट्रिक, चटकाए कुल 4 विकेट
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिनर महेश तीक्षाना ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक ली।
उन्होंने हैमिलटन में खेले जा रहे मैच में कुल 4 विकेट चटकाए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद कीवी टीम ने 37 ओवर में 255/9 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बता दें कि बारिश के खलल के कारण मैच 37-37 ओवर का खेला जा रहा है।
आइए उनकी गेंदबाजी के बारे में जानते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही तीक्षाना की गेंदबाजी
तीक्षाना ने अपने सातवें ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर मिचेल सैंटनर (20) और नाथन स्मिथ (0) के विकेट लिए थे।
इसके बाद अपने आठवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने मैट हेनरी (1) को अपना शिकार बनाया।
इससे पहले उन्होंने शीर्षक्रम के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (62) का विकेट अपने नाम किया था।
इस ऑफ स्पिनर ने अपने 8 ओवर में 44 रन देते हुए कुल 4 सफलताएं हासिल की।
जानकारी
इस सूची में शामिल हुए तीक्षना
तीक्षना अब श्रीलंका की ओर से वनडे में हैट्रिक लेने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, परवेज महरुफ, थिसारा परेरा, वनिंदु हसरंगा, शेहान मदुशंका और चामिंडा वास ये कारनामा कर चुके थे।
आंकड़े
ऐसा है तीक्षना का टेस्ट करियर
तीक्षाना ने अब तक श्रीलंका की ओर से 49 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 26.86 की गेंदबाजी औसत और 4.64 की इकॉनमी रेट से अब तक 69 विकेट लिए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
काफी कम समय में वह टीम के लिए उपयोगी गेंदबाज बन गए हैं।
वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के पहले गेंदबाज बने हैं।
लेखा-जोखा
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्र ने 63 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए चैपमैन ने 52 गेंदों पर 62 रन बनाए।
चैपमैन और रविंद्र ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी भी निभाई।
श्रीलंका की ओर से तीक्षना के बाद हसरंगा ने 2 सफलताएं हासिल की।
असिथा फर्नांडो और एहसान मलिंगा को एक-एक विकेट मिले।