न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: कुसल परेरा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक लगाया, पूरे किए 2,000 रन
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज कुसल परेरा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सेक्सटन ओवल में खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में शानदार शतक लगाया।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक रहा, जिसकी मदद से श्रीलंकाई टीम को मैच में 7 रन से जीत मिली।
इस पारी के दौरान ही उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,000 रन भी पूरे किए।
आइए उनकी पारी के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही परेरा की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने जब तीसरे ओवर के दौरान 24 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था, तब परेरा क्रीज पर आए।
उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
अच्छी लय में दिख रहे परेरा ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और सिर्फ 44 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
तेज गति से बल्लेबाजी कर रहे परेरा 46 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए।
आंकड़े
2,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन वाले पहले श्रीलंकाई बने परेरा
परेरा ने 2013 में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।
उन्होंने अब तक 77 मैचों की 76 पारियों में 28.1 की औसत और 134.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,056 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक के अलावा 15 अर्धशतक लगाए हैं।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 14 मैच खेले हैं, जिसमें 32.07 की औसत के साथ 417 रन बनाए हैं।
जानकारी
शतक लगाने वाले तीसरे श्रीलंकाई बने परेरा
परेरा श्रीलंका की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान ऐसा कर चुके हैं।
लेखा-जोखा
श्रीलंका ने इस तरह से जीता मुकाबला
श्रीलंका ने पावरप्ले के बाद 49/2 का स्कोर बनाया। इसके बाद परेरा ने शतक लगाया और चरित असलंका के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की।
कप्तान असलंका ने 24 गेंदों में 46 रन बनाए और टीम ने बड़ा स्कोर बनाया।
जवाब में टिम रॉबिन्सन (37) और रचिन रविंद्र (69) ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े।
अच्छी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और डेरिल मिचेल (35) भी जीत नहीं दिला सके।