Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हुए चमीरा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका 
दुष्मंता चमीरा हुए वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका: वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हुए चमीरा, इन खिलाड़ियों को मिला मौका 

Mar 17, 2023
06:39 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम से तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा बाहर हो गए हैं। उनकी हाल ही में टखने की सर्जरी हुई है, जिसके चलते वह नहीं खेल पायेंगे। उनके स्थान पर वनडे टीम में मथीशा पथिराना को जगह मिली है जबकि टी-20 टीम में प्रमोद मदुशन को शामिल किया गया है। आइए दोनों टीमों पर एक नजर डालते हैं।

बदलाव 

वनडे और टी-20 टीम में ये हुए प्रमुख बदलाव 

इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है, जिसको ध्यान में रखते हुए श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज को शामिल किया है। इस अनुभवी खिलाड़ी ने आखिरी बार मार्च 2021 में वनडे मैच खेला था। पिछले साल एशिया कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भानुका राजपक्षे टी-20 टीम से बाहर हुए हैं। दूसरी तरफ कुसल परेरा की टी-20 टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा अनकैप्ड ऑलराउंडर लसिथ क्रोस्पुले को टी-20 टीम में मौका मिला है।

वनडे टीम 

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम 

दासुन शनाका की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय वनडे टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा संतुलन नजर आ रहा है। कुसल मेंडिस को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, चरिथ असलंका, सदीरा समरविक्रमा, धनंजया डी सिल्वा, सहान अराचचिगे, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललाज, महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन, दिलशान मदुशंका, चमीका करुणारत्ने और मथीशा पथिराना।

टी-20 टीम 

टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम 

अनकैप्ड ऑलराउंडर क्रोस्पुले ने 36 टी-20 मैचों में बल्लेबाजी में 18.55 की औसत और 3 अर्धशतक की मदद से 668 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट लिए हैं। टी-20 टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, वनिंदु हसरंगा (उपकप्तान), महेश तीक्षणा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, मथीशा पथिराना, चामिका करुणारत्ने, कुसल जनिथ परेरा, लसिथ क्रोस्पुल्ले, सदीरा समरविक्रमा, नुवानिडु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लालेज, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा और प्रमोद मदुशन।

कार्यक्रम 

25 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज 

वनडे सीरीज की शुरुआत 25 मार्च को ऑकलैंड में होने वाले पहले मैच से हो जाएगी। इसके बाद 28 और 31 मार्च को अगले दो वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में और तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा। इसके बाद ऑकलैंड में 2 अप्रैल से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज के अगले दो टी-20 5 अप्रैल और 8 अप्रैल को क्रमशः डुनेडिन और क्वीन्सटाउन में खेले जाएंगे।