न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को हराया, सीरीज में 2-0 से बनाई अजेय बढ़त
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 45 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।
बे ओवल में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए। कीवी टीम से मार्क चैपमैन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (1) के विकेट के पतन के बाद टिम रॉबिन्सन (41) और चैपमैन (42) ने पारी को स्थिरता दी।
इसके बाद मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने 19 गेंदों पर नाबाद 41 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में श्रीलंका ने पावरप्ले के बाद 44/1 का स्कोर बनाया था। इसके बाद कुसल परेरा ने 48 रन की पारी खेलकर संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
परेरा
कुसल परेरा अपने 16वें अर्धशतक से चूके
श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज परेरा अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 16वें अर्धशतक से चूक गए।
उन्होंने 35 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। उन्हें जैकब डफी ने आउट किया।
परेरा ने अब तक 76 मैचों की 75 पारियों में 27.15 की औसत और 131.58 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,954 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 84 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 15 अर्धशतक लगाए हैं।
जैकब डफी
जैकब डफी ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
जैकब डफी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में 15 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए। उन्होंने पथुम निसानका, कुसल परेरा, वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा के विकेट चटकाए।
उन्होंने अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.89 की औसत और 7.23 की इकॉनमी रेट के साथ 18 विकेट लिए हैं।
सीरीज
श्रीलंका ने न्यूजीलैंड में नहीं जीती है कोई भी टी-20 सीरीज
न्यूजीलैंड ने अपने घर पर श्रीलंका के खिलाफ लगातार चौथी टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया है।
इससे पहले 2016, 2019 और 2023 में भी कीवी टीम ने अपने घर पर खेलते हुए श्रीलंका को टी-20 सीरीज में शिकस्त दी थी। अब तक श्रीलंका ने न्यूजीलैंड में कोई टी-20 सीरीज नहीं जीती है।
इससे पहले 2006 और 2010 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड में खेलते हुए टी-20 सीरीज को ड्रॉ किया था।