
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: जिमी नीशम ने पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लिया 5 विकेट हॉल
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जिमी नीशम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किए।
ये उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 128/9 का ही स्कोर बना पाई।
इस मुकाबले से पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 का था। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही नीशम की गेंदबाजी
नीशम ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 5.50 की रही।
उन्होंने आघा सलमान (51), अब्दुल समद (4), शादाब खान (28), जहानदाद खान (1) और सुफियान मुकीम (0) को अपना शिकार बनाया।
नीशम के अलावा जैकब डफी ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। ईश सोढ़ी और बेन सियर्स को 1-1 सफलता मिली।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के खिलाफ कमाल के हैं नीशम के आंकड़े
पाकिस्तान के खिलाफ नीशम ने पहला मुकाबला साल 2014 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 23 टी-20 मुकाबले खेले हैं और इसकी 16 पारियों में 18.45 की उम्दा औसत के साथ 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ उनकी इकॉनमी रेट 8.75 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/22 का रहा है।
नीशम द्वारा टी-20 क्रिकेट के इतिहा में न्यूजीलैंड के लिए किया गया यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।
सर्वश्रेष्ठ
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सूची में पहले स्थान पर टिम साउथी हैं। उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 18 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके थे। उनकी इकॉनमी 4.50 की रही थी।
दूसरे स्थान पर कीवी टीम के एक और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैं। उन्होंने साल 2020 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
नीशम अब इस सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
करियर
ऐसा रहा है नीशम का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
नीशम ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 83 मुकाबले खेले हैं और इसकी 57 पारियों में 24.44 की औसत और 8.94 की इकॉनमी रेट से 47 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उन्होंने अपने टी-20 करियर में सबसे ज्यादा विकेट (20) पाकिस्तान के ही खिलाफ लिए हैं। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 21.22 की औसत से 955 रन बनाए हैं।