
ट्राई सीरीज फाइनल: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया।
अंतिम ओवर तक चले संघर्ष में बाजी मारते हुए पाकिस्तान ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और आगामी टी-20 विश्व की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया।
इफ्तिखार अहमद ने 14 गेंदों में 25 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।
आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
लेखा-जोखा
पाकिस्तान ने ऐसे जीता मैच
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 163 रन बनाए थे। टीम की ओर से सर्वाधिक 59 रन कप्तान केन विलियमसन ने बनाए।
पाकिस्तानी गेंदबाज हैरिस रऊफ (2/22) का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा।
164 रनों की लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान ने 19.3 ओवर में 168 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
मोहम्मद नवाज 22 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
पाकिस्तान बल्लेबाजी
हैदर ने 15 गेंदों की तूफानी पारी में जमाए तीन चौके और दो छक्के
मोहम्मद रिजवान (34) और कप्तान बाबर आजम (15) ने पहले विकेट के लिए 29 रन (26 गेंद) जोड़े।
इस बीच शान मसूद (19) और मोहम्मद नवाज (29) भी जल्दी आउट हो गए।
नवाज और हैदर अली (31) के बीच चौथे विकेट लिए लिए 56 रनों (26 गेंद) की साझेदारी में टीम की वापसी कराई। अंत में अहमद और नवाज के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई।
ब्रेसवेल (दो), टीम साउदी (एक), टिकनर और ईश सोढ़ी (एक-एक) ने विकेट लिए।
न्यूजीलैंड पारी
विलियमसन-फिलिप्स की शानदार साझेदारी
कीवी टीम ने 12 रनों पर ही अपना पहला विकेट (एलन फिन 12) खो दिया। इसके बाद छठे ओवर में डेवोन कॉन्वे (14) भी चलते बने।
विलियमसन और फिलिप्स (29) ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों (37 गेंद) की साझेदारी पर टीम को आगे बढ़ाया।
इसके अलावा चैपमैन (25) और जिमी नीशम (17) ने अंत में कुछ अच्छे शॉट्स खेले।
पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और रऊफ ने दो-दो विकेट लिए, शादाब-नवाज के खाते में एक-एक विकेट आया।
केन विलियमसन
पिछले विश्व कप के बाद से 16 पारियों बाद आया विलियमसन का अर्धशतक
विलियमसन ने 16 पारियों बाद अपना पहला अर्धशतक जमाया। पिछले टी-20 विश्व कप 2021 के बाद से वे कोई अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाए थे।
शुक्रवार को उन्होंने 155.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों का सामना किया। इस पारी में चार चौके और दो छक्के भी जमाए।
विलियमसन की पिछली 17 पारियां (465 कुल रन) इस प्रकार हैं- 59, 9, 30, 31, 27, 17, 45, 34, 24, 4, 47, 48, 31, 15, 2, 24 और 18।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
विलियमसन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 छक्के पूरे हो गए हैं। न्यूजीलैंड की ओर से वे छठे सर्वाधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उनसे आगे मार्टिन गुप्टिल (173), कॉलिन मुनरो (107), ब्रैंडन मैक्कुलम (91), रॉस टेलर (71) और फिलिप्स (58) हैं।
विलियमसन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 13वें सर्वाधिक रन (2,225) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2,199) को पछाड़ा।
वे गुप्टिल (3,531) के बाद दूसरे सबसे सफल कीवी बल्लेबाज हैं।
सीरीज बेस्ट
कॉन्वे ने बनाए सबसे ज्यादा रन, गेंदबाजों में ब्रेसवेल-साउदी रहे आगे
सीरीज में सर्वाधिक रन और विकेट लेने के मामले में कीवी खिलाड़ी आगे रहे।
इस ट्राई सीरीज में सर्वाधिक रन कॉन्वे (233) ने बनाए। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक भी जमाए।
पाकिस्तान की ओर से रिजवान (201) आगे रहे। उनके बल्ले से भी दो अर्धशतक निकले।
ब्रेसवेल और साउदी आठ-आठ विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। ब्रेसवेल की इकॉनमी (4.94) काफी अच्छी रही।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम ने 7.38 की इकॉनमी से सात विकेट लिए।