Page Loader
ट्राई सीरीज: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स
कीवी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 130 रनों पर समेट दिया। (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

ट्राई सीरीज: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकार्ड्स

Oct 11, 2022
10:35 am

क्या है खबर?

क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया। सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की यह दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने बांग्लादेश को हराया था, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टीम को हार मिली थी। कीवी टीम की ओर से फिन एलन (62) ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।

लेखा-जोखा

न्यूजीलैंड ने आसानी से जीता मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर केवल 130 रन बनाए थे। टीम की ओर से सर्वाधिक 27 रन इफ्तिखार अहमद ने बनाए। कीवी गेंदबाज ब्रेसवेल (2/11) का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में 131 रन बनाते हुए मैच आसानी से जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से शादाब खान ने एकमात्र विकेट लिया।

पाकिस्तान

पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी

पाकिस्तानी बल्लेबाजी औसत दर्जे की रही। टीम के कई बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। पहले विकेट के लिए बाबर आजम (21) और मोहम्मद रिजवान (16) के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। पांचवें ओवर में पहला विकेट गिरने के बाद लगातार विकेट पतन जारी रहा। मसूद (14), शादाब और हैदर (आठ-आठ) भी जल्दी आउट हुए। छठे विकेट के लिए इफ्तिखार-आसिफ अली (25) के बीच 51 रनों (35 गेंद) की साझेदारी हुई।

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी

कीवी गेंदबाजों ने सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को दबाव में रखा। ब्रेसवेल ने 2.80 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 11 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया। अनुभवी गेंदबाज टीम साउदी (2/31) और मिचेल सेंटनर (2/27) का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज (102) ईश सोढ़ी के खाते में एक विकेट आया।

साझेदारी

एलन-कॉन्वे की शानदार साझेदारी

न्यूजीलैंड टीम की ओर से एलन और कॉन्वे ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पावरप्ले के दौरान ही बिना किसी नुकसान के 57 रन बटोरकर जीत की नींव रखी। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 81 गेंदों में 117 रनों की साझेदारी हुई। एलन ने 147 की स्ट्राइक रेट से 62 गेंदों में करियर की दूसरी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पारी में एक चौका और छह छक्के जमाए। कॉन्वे ने 46 गेंदों में 49 रन बनाए।

रिकॉर्ड्स

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की यह सातवीं सबसे बड़ी जीत (विकेटों के लिहाज से) है। टीम ने अब तक तीन मैच 10 विकेट के अंतर से और चार बार नौ विकेट के अंतर से जीते हैं। शादाब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट (86) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (97) हैं। इन दोनों के बाद उमर गुल और सईद अजमल (85-85 विकेट) का नंबर है।