वनडे विश्व कप 2023: नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और नीदरलैंड क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जा रहा है और नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केन विलियमसन और टिम साउथी यह भी मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम हैं। आइए मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामनुरू, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रूलोफ वैन डेर मेरवे, रयान क्लेन, आर्यन दत्त और पॉल वैन मीकेरेन। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट। न्यूजीलैंड की टीम में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है।
नीदरलैंड को नहीं मिली है न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत
अब तक दोनों टीमों के बीच 4 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। सभी मुकाबलों में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कमाल का रहा है और वह 1 भी मैच नहीं हारे हैं। विश्व कप के इतिहास में 1996 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें कीवी टीम ने 119 रन से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में जीत के लिए मिले 308 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड सिर्फ 188/7 का स्कोर ही बना सकी थी।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। वह यहां आसानी से बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं। गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा मदद नहीं होती है। हालांकि, यहां तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाज अपनी गति में मिश्रण करते हुए दिख सकते हैं ताकि बल्लेबाज को रन बनाने से रोका जा सके। बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज विकेट निकाल सकते हैं।
स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
राजीव गांधी स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 16 नवंबर, 2005 को खेला गया था। यहां अब तक वनडे क्रिकेट के 8 मुकाबले खेले गए हैं। 5 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 3 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। यहां सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (350/4, बनाम भारत, 2009) ने बनाया था। न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम (174, खिलाफ भारत, 2011) के नाम दर्ज है।
दोनों टीमों ने इस मैदान पर खेले हैं 1-1 मैच
न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर अपना सिर्फ 1 वनडे मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्हें उस मैच में 12 रन से हार मिली थी। नीदरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मैच यहीं खेला था। उन्हें 81 रन से शिकस्त मिली थी।