न्यूजीलैंड बनाम भारत: टी-20 सीरीज में देखने को मिलेंगी खिलाड़ियों की ये आपसी बैटल्स
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार (18 नवंबर) को खेले जाने वाले टी-20 मैच से करेगी। वैसे भारत और न्यूजीलैंड दोनों का ही सफर टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में आकर खत्म हो गया था। अब दोनों टीमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरना चाहेंगी। इस टी-20 सीरीज में कुछ खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। आइये जानते हैं खिलाड़ियों की कुछ ऐसी ही आपसी बैटल्स के बारे में।
डेवोन कॉन्वे बनाम भुवनेश्वर कुमार
डेवोन कॉन्वे पिछले कुछ समय से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दे रहे हैं। कॉन्वे पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार का सामना करने के लिए तैयार हैं। दोनों के बीच रोचक टक्कर होने की उम्मीद है। कीवी बल्लेबाज जहां शानदार लय में है तो वहीं भारतीय गेंदबाज का बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है। भुवनेश्वर ने इस फॉर्मेट में भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 6.7 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं।
अर्शदीप सिंह बनाम केन विलियमसन
टी-20 विश्व कप में औसत प्रदर्शन करने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे। वहीं मेहमान टीम विलियमसन को काबू में रखने के लिए अर्शदीप सिंह पर निर्भर रहेगी। अर्शदीप इस साल जुलाई में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के बाद से इस फॉर्मेट में दूसरे सर्वाधिक विकेट (29) लेने वाले गेंदबाज है। गौरतलब है कि विलियमसन 41 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 13 बार आउट हुए हैं।
हार्दिक पांड्या बनाम मिचेल सेंटनर
हार्दिक पांड्या को अंतरराष्ट्रीय मंच पर टीम की कप्तानी मिलना एक बड़ा मौका है, जिसे वे दोनों हाथों से लपकना चाहेंगे। क्रिकेट पंडित उन्हें भविष्य का कप्तान बता रहे हैं। सीरीज की बात करें तो बीच के ओवरों में हार्दिक और मिचेल सेंटनर की टक्कर देखने को मिल सकती है। कीवी गेंदबाज के खिलाफ भारतीय कप्तान को संभलकर खेलना होगा। हार्दिक 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में आठ बार बाएं हाथ के स्पिनरों का शिकार हुए हैं।
श्रेयस अय्यर बनाम लॉकी फर्ग्यूसन
रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर की भूमिका इस सीरीज में काफी अहम होगी। इस बल्लेबाज ने टॉप लेवल पर अपनी क्षमता साबित की है, लेकिन वह शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ अपनी कमजोरी के लिए जाने जाते हैं। उसी का फायदा उठाने के लिए कप्तान विलियमसन, लॉकी फर्ग्यूसन को गेंद थमा सकते हैं। ये कीवी तेज गेंदबाज लगातार 145 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकता है।
ऋषभ पंत बनाम ईश सोढ़ी
ऋषभ पंत सीरीज के दौरान बीच के ओवरों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों खासकर स्पिनरों को मुश्किल में डाल सकते हैं। चूंकि उन्हें लेग स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में मजा आता है, इसलिए ईश सोढ़ी उनके निशाने पर हो सकते हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी-20 क्रिकेट में लेग स्पिनर्स के खिलाफ 142.65 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सोढ़ी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बाएं हाथ के बल्लेबाजों खिलाफ इकॉनमी रेट 8.65 का है।
एक नजर दोनों टीमों की टी-20 टीम पर
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ब्लेयर टिकनर। भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।