
न्यूजीलैंड बनाम भारत: श्रेयस अय्यर ने जमाया 13वां वनडे अर्धशतक , जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को अर्धशतकीय पारी खेली।
ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 13वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 56 गेंदों में पूरा किया।
शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन समेत मध्यक्रम के कुछ बल्लेबाजों के एक के बाद एक आउट होने के बाद अय्यर ने पारी को अच्छे से संभाला।
आइये जानते हैं अय्यर की पारी और उनके वनडे आंकड़ों के बारे में।
पारी और साझेदारी
ऐसी रही अय्यर की पारी
इस पारी में अय्यर ने 105.26 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 80 रन बनाए।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान चार चौके और चार ही छक्के भी जमाए।
अय्यर ने पांचवें विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के साथ मिलकर 77 गेंदों में 94 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
अंतिम ओवर्स में उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर 22 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 46 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर (306/7) तक पहुंचाया।
आंकड़े
ऐसा रहा है अय्यर का वनडे करियर
27 वर्षीय अय्यर ने अब तक अपने वनडे करियर में 34 मैच खेले हैं।
31 पारियों में उन्होंने तीन बार नाबाद रहते हुए 49.25 की औसत के साथ 1,379 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 113 रनों का है।
भारत के लिए इस फॉर्मेट में लगभग 98.85 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले अय्यर ने अब तक 136 चौके और 27 छक्के भी जमाए हैं।
उपलब्धि
न्यूजीलैंड की धरती पर अय्यर का कमाल
अय्यर, न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में 50 या उससे अधिक की सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
न्यूजीलैंड में ये उनकी चौथी पचास से अधिक की पारी रही। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा, धवन और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन भी 4-4 बार ये कमाल कर चुके हैं।
भारत की ओर से इस सूची में सबसे आगे महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर (6-6), वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली (5-5) हैं।
प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों में तीसरा सबसे अच्छा वनडे औसत अय्यर का
इस मैच के दौरान ही अय्यर ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की।
इस पारी के दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 50 के पार पहुंच गया था। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वे तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में 50 से ज्यादा का वनडे औसत कोहली (57.68) और धोनी (50.23) का ही है।
हालांकि इस पारी में आउट होने के बाद अय्यर का औसत 49.25 पर आ गया। (भारतीयों में तीसरा सर्वश्रेष्ठ)