न्यूजीलैंड बनाम भारत: पहले वनडे में शिखर धवन ने जमाया 39वां वनडे अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शुक्रवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 39वां अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 63 गेंदों में पूरा किया। कप्तान धवन ने युवा ओपनर शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी। आइये जानते हैं धवन की पारी और उनके वनडे आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही धवन की पारी
अपनी पारी में धवन 93.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में शानदार 72 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने मैदान के चारों ओर 13 चौके जमाए। धवन ने पारी की शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी की। एक बार क्रीज पर सेट होने के बाद उन्होंने तेज से रन बनाए। धवन ने पहले विकेट के लिए साथी खिलाड़ी गिल के साथ मिलकर 139 गेंदों में शानदार 124 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।
ऐसा रहा है धवन का वनडे क्रिकेट करियर
36 वर्षीय धवन ने अब तक अपने वनडे क्रिकेट करियर में 162 मैच खेले हैं। 159 पारियों में उन्होंने 45.26 की शानदार औसत के साथ 6,744 रन बनाए हैं। बांए हाथ के इस बल्लेबाज के नाम इस फॉर्मेट में 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 143 रनों का है। वनडे में 91.80 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले धवन ने अब तक 837 चौके और 78 छक्के भी जमाए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में धवन के 12,000 रन पूरे, ऐसा करने वाले सातवें भारतीय बने
धवन ने इस मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की। भारत के स्टैंड-इन कप्तान के लिस्ट-A क्रिकेट में 12,000 रन पूरे हो गए हैं। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले देश के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।
2020 से वनडे में धवन का धाकड़ प्रदर्शन
'गब्बर' के नाम से मशहूर धवन का बल्ला 2020 के बाद से जमकर आग उगल रहा है। इस दौरान वे 29 मैचों मैचों में 49.04 की औसत से 1,226 रन बना चुके हैं। 98 के उच्चतम स्कोर के साथ पिछले दो साल में उन्होंने 12 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। 83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए धवन ने इस दौरान 149 चौके और 11 छक्के भी जमाए हैं।
धवन और गिल के बीच नौ वनडे पारियों में चौथी शतकीय साझेदारी
धवन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी भारत के लिए वनडे में काफी फायदेमंद साबित हो रही है। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए नौ वनडे मैचों में ही चार बार चौथी शतकीय साझेदारी हो चुकी है।