न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे वनडे की संभावित टीमें व पिच रिपोर्ट समेत पूरी जानकारी
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच शनिवार, 08 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 07:30 बजे से ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम की नज़रें दूसरे वनडे को जीत कर सीरीज़ में बने रहने पर रहेंगी। पढ़िए मैच प्रीव्यू और जानिए इस मैच की विनिंग ड्रीम इलेवन।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड-टू-हेड आंकड़े
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में हेड-टू-हेड में भारत का पलड़ा काफी भारी है। इस फॉर्मेट में यह दोनों टीमें अब तक 108 मैचों में आमने-सामने आई हैं, जिसमें 55 मैच भारत ने और 47 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं।
टॉम लाथम होंगे कप्तान, काइल जैमिसन कर सकते हैं डेब्यू
कंधे में चोट के कारण केन विलियमसन इस मैच में भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज़ टॉम ब्लंडल ही तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे। ईश सोढ़ी इस मैच में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह छह फीट आठ इंट लंबे तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। मार्क चैपमैन भले ही विलियमसन की जगह टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन एक बार फिर उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।
एक बदलाव कर सकती है विराट सेना
भारत के लिए इस मैच में भी पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल पांच नंबर पर ही बल्लेबाज़ी करेंगे। गेंदबाज़ी विभाग में एक बदलाव किया जा सकता है। पहले वनडे में तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुन ने नौ ओवर में 80 रन लुटा दिए थे। ऐसे में इस मैच में उनकी जगह पांचवें टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी को मौका मिल सकता है।
जानिए पिच रिपोर्ट
ऑकलैंड का ईडन पार्क काफी छोटा ग्राउंड है, लेकिन यहां काफी तेज़ हवाएं चलती हैं। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ों को यहां मदद मिल सकती है। इस मैदान पर बड़े-बड़े स्कोर भी चेज़ होते हैं, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला ही करेगी।
ऑकलैंड के ईडन पार्क के आंकड़े
टीम बैटिंग फर्स्ट- 30 जीत टीम बॉलिंग फर्स्ट- 41 जीत सर्वाधिक टीम टोटल- न्यूजीलैंड (340/5) न्यूनतम टीम टोटल- न्यूजीलैंड (73) सबसे ज्यादा रन- मार्टिन गप्टिल (739) सबसे ज्यादा विकेट- क्रिस केयर्न्स(33) सबसे बड़ी साझेदारी- एमएस धोनी और सुरेश रैना (196*)
न्यूजीलैंड और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकल्स, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंट्नर, काइल जैमीसन, टिम साउथी और हैमिश बेनेट। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी।
New Zealand vs India, Second ODI: Dream XI and TV Info
बल्लेबाज़: विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, रॉस टेलर और हेनरी निकल्स। विकेटकीपर: टॉम लाथम (उप-कप्तान) । ऑलराउंडर: जेम्स नीशम और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज़: काइल जैमीसन, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव। न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच आप शनिवार, सुबह 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखे सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।