पहला वनडे: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड और भारत की टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने हैं। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के हाथों में है। भारत ने इसी सप्ताह न्यूजीलैंड को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे मैचों के आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत के बीच वनडे में अब तक 110 बार भिड़ंत हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं कीवी टीम ने 49 मैच जीतने में कामयाबी पाई है। एक मैच टाई रहा और पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका। कीवियों ने आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से रौंदा था। भारत ने अंतिम बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 में सीरीज जीती थी।
न्यूजीलैंड में कैसा है भारत का वनडे रिकॉर्ड?
भारत का न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। मेहमान टीम ने अब तक यहां 42 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 14 ही जीते हैं। दूसरी ओर मेजबान टीम 25 बार मुकाबला अपने पक्ष में करने में कामयाब रही है। इस दौरान एक मैच टाई रहा और दो मैचों के परिणाम नहीं निकल सके। भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक (2009 और 2019) में सिर्फ दो सीरीज जीती है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
कीवी तेज गेंदबाज टिम साउथी (199) वनडे क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा छुने से एक कदम दूर हैं। दो विकेट लेते ही वह पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स (200) से आगे निकल जाएंगे। युजवेंद्र चहल (118) एक विकेट लेते ही कुलदीप यादव (118) और चार विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह (121) से आगे निकल जाएंगे। श्रेयस अय्यर (1,299) को वनडे रनों के मामले में हार्दिक पांड्या (1,299) को पछाड़ने के लिए 87 रनों की दरकार है।