Page Loader
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, एलन और यंग को मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, एलन और यंग को मिला मौका

Mar 23, 2021
01:35 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। नियमित कप्तान केन विलियमसन सहित कई मुख्य खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। अनुभवी टिम साउथी को टीम की कमान सौंपी गई है। टी-20 सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम में फिन एलन और विल यंग को पहली बार मौका मिला है। आइए एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड की टीम पर।

जानकारी

IPL से पहले न्यूजीलैंड ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को दिया है आराम

केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, काइल जैमीसन, जिमी नीशम और टिम साइफर्ट को IPL से पहले आराम दिया गया है। विलिमसन चोट से उबर रहे हैं, ऐसे में NZC ने उन्हें टी-20 टीम में नहीं चुना गया है। वहीं एडम मिल्ने और लॉकी फर्ग्यूसन की टीम में वापसी हुई है। बता दें पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे मिल्ने की लगभग दो साल से ज्यादा समय के बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है।

जानकारी

टी-20 सीरीज के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, टॉड एस्टल, हमीश बेनेट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और विल यंग।

प्रदर्शन

टी-20 टीम में चुने गए एलन और यंग का हालिया प्रदर्शन

21 वर्षीय एलन ने सुपर स्मैश 2020 में वेलिंग्टन की ओर से खेलते हुए 11 पारियों में 56.89 की जबरदस्त औसत से 512 रन बनाए थे। यह रन उन्होंने 193.94 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। एलन ने सुपर स्मैश में छह अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं 28 वर्षीय विल यंग ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और अपने इकलौते मुकाबले में नाबाद 11 रन बनाए थे।

IPL 2021

RCB की ओर से IPL में दिखेंगे एलन

विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन इस बार IPL में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश फिलिप ने IPL 2021 से अपना नाम वापस ले लिया था, ऐसे में RCB ने उनकी जगह पर एलन को 20 लाख रुपये में अपने साथ शामिल किया है। वह टी-20 सीरीज के ठीक बाद मिल्ने (मुंबई इंडियंस) और फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइट राइडर्स) के साथ IPL 2021 के लिए भारत रवाना होंगे।

जानकारी

28 मार्च से शुरू होगी टी-20 सीरीज

इस समय न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद 28 मार्च से हेमिलटन में टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 30 मार्च को नेपियर और आखिरी मैच 01 अप्रैल को ऑकलैंड में खेला जाएगा।