श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 28 दिसंबर से टी-20 सीरीज और उसके बाद 5 जनवरी, 2025 से वनडे सीरीज खेलनी है। इन दोनों घरेलू सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी टीमों का ऐलान किया है। युवा बल्लेबाज बेवॉन जैकब्स को टी-20 टीम में शामिल किया गया है। रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल और मैट हेनरी की टी-20 और वनडे दोनों टीमों में वापसी हुई है। आइए न्यूजीलैंड की टीम पर एक नजर डालते हैं।
MI के जैकब्स को मिला टीम में मौका
जैकब्स को हाल ही में IPL की बड़ी नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा था। उन्होंने सोमवार (23 दिसंबर) को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड एकादश के लिए 16 गेंदों पर 39 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक 9 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 33.50 की औसत और 188.73 की स्ट्राइक रेट के साथ 134 रन बनाए हैं। वह सम्भवतः टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों का भी हुआ चयन
जैक फाउलकेस, मिच हे और टिम रॉबिन्सन की तिकड़ी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अपना डेब्यू किया था, पहली बार घरेलू सीरीज में खेलने के लिए तैयार हैं। मिच को वनडे और टी-20 दोनों टीमों में जगह मिली है। विल ओरुके और विल यंग सिर्फ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने खुद को वनडे टीम के अनुपलब्ध लिए रखा है। दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी SAटी-20 लीग में हिस्सा लेंगे।
न्यूजीलैंड के वनडे और टी-20 टीम
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मिच हे, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन और नाथन स्मिथ। न्यूजीलैंड की वनडे टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरुके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ और विल यंग।
28 दिसंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
28 दिसंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 30 दिसंबर को दूसरा और 2 जनवरी, 2025 को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। शुरुआती 2 टी-20 मैच बे ओवल और तीसरा टी-20 सेक्सटन ओवल में होगा। इसके बाद 5 जनवरी को बेसिन रिजर्व में होने वाले मुकाबले से वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। आखिर में 8 जनवरी (सेडन पार्क) को दूसरा और 11 जनवरी (ईडन पार्क) को तीसरा वनडे खेला जाएगा।