न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा तीसरा टेस्ट शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शतक लगाया है। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उनकी बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए हैं। बता दें मिचेल का यह मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट में तीसरा शतक है। उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही मिचेल की शतकीय पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए जब न्यूजीलैंड ने 83 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया था मिचेल बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया। वह 228 गेंदों में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुए। मिचेल एक टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट में तीन शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने हैं।
मौजूदा सीरीज में अब तक 482 रन बना चुके हैं मिचेल
Cricinfo के मुताबिक मिचेल 73 सालों में इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक उन्होंने 120.50 की अविश्वसनीय औसत से 482 रन बना लिए हैं। उन्होंने एक सीरीज में रन बनाने के मामले में मार्टिन डोनेली को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 1949 के दौरे में चार टेस्ट मैच में 462 रन बनाए थे।
शानदार रहा है मिचेल का टेस्ट करियर
मिचेल ने अब तक 16 टेस्ट पारियों के बाद 63.21 की औसत से 885 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 190 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मिचेल ने 93.50 की बेमिसाल औसत से 561 रन बनाए हैं। वह मौजूदा WTC चक्र में कीवी टीम से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सात टेस्ट मैचों में 65.30 के औसत से 653 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
मिचेल पिछले दो दशकों में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में तीन शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने हैं। बता दें भारत के राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ये कारनामा कर चुके हैं।
मिचेल और ब्लंडेल की जोड़ी ने किया कमाल
मौजूदा टेस्ट सीरीज में मिचेल और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी खासी सफल रही है। इन दोनों ने मिलकर अब तक 122.20 की औसत से 611 रन जोड़ लिए हैं। Cricinfo के अनुसार किसी भी कीवी जोड़ी ने किसी टेस्ट सीरीज में मिचेल और ब्लंडेल से ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। इस जोड़ी ने मार्टिन क्रो और एंड्रयू जोन्स के पिछले रिकॉर्ड को बेहतर बनाया है, जिन्होंने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ 552 रन साझेदारी में बनाए थे।